विभाग स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग 2024 का समापन समारोह
खरोरा:- ग्राम भैंसा में -विभाग स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह दिनांक 13जून दिन गुरुवार को शायम 6:30 बजे प्रशिक्षण वर्ग 3 जून शाम से 14 जून तक व सम्पन्न हुआ। 4जून प्रातः उद्घाटन सत्र में सहदेव राम साहू. प्रांतीय सचिव स.ग्रा. शि .समिति छ.ग. अनिल सोनी (मुख्यअतिथि) नगर पंचायत अध्यय खरोरा, सुरेन्द्र नशीने जिला सचिव रायपुर , पूनाराम वर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर के सानिध्य में प्रारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रातः 4:30 जागरण से रात्री 10 बजे तक नियोजित समय-सारणी के। अनुसार • वर्ग का संचालक हो रहा था। प्रातः शारीरिक में प्राणायाम, आसन, स्फूर्ति योग, निःयुद्ध, सरगम का अभ्यास, एवं सायकाल शारिरिक में समता, व्यायाम योग , एवं संवाद सूत्र, समता, व्यायाम योग, खेल, योगचाप ,लेजिम का नियमित अभ्यास होता था। बौद्धिक एवं मानसिक विकास हेतु वंदना अभ्यास , संवादसत्र, शैक्षणिक सत्र , विमर्श एवं रात्रि भारत माता की आरती के पश्चात प्रतिभा विकास के कार्यकम होता था • जिसमें लोकगीत, पिंक एण्ड टेल", जनउला प्रश्नमंच रंग, रंगमंचीय कार्यकम होता था। इस वर्ग में रायपुर जिला के 19 विद्यालय से 42 दीदीया, एवं बलौदाबाजार जिला से 10स्थानों से 32 दीदी एवं आचार्य कुल 74 शिक्षार्थी 12 शिक्षक 3 अधिकारी 12 विद्यालय परिवार से कुल 104 लोग इस पूरे शिविर में आवसीय के रूप में रहे।
इस वर्ग में एक दिन गांव के मुख्य चौक में महाआरती का कार्यक्रम एक दिन शिक्षार्थीयो को ग्राम भोज एवं देवदर्शन के अंतर्गत बगलामुखी मंदिर का दर्शन करने का सौभाग्य हुआ । आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा खेल एवं राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ ,
अध्यता - . खुशवंत गुरु साहेब विधायक आरंग मुख्यवक्ता रमेश वर्मा प्रांत बौद्धिक प्रमुख छत्तीसगढ़। ,विशिष्ठ अतिथि - श्रीमती सोना वर्मा जिला उपाध्याय ग्राम भारती रायपुर , सुरेंद्र नशीने जिला सचिव रायपुर , श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य आरंग , विशेष अतिथि श्रीमान अनुज शमीविधायक धरसीवा , श्रीमती दिव्या अनिल सोनवानी जनपद सदस्यआरंग , डुगेश्वर साहु सरपंच ग्रामपंचायत भैसा, जितेन्द्र नारंग (उप सरपंच भैसा अमरनाथ वर्मा (सरपंच गोरभरठी) भुवनलाल वर्मा , वर्मा (सरपंच खोरसी , जगदीश प्रसाद वर्मा विद्यालय के इस वर्ग को सम्पन्न कराने में स्थानीय अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर भैंसा कांतिलाल धुरंधर का सराहनीय योगदान रहा।
इस वर्ग के वर्गाधिकारी योगदान रहा डोमार सिंह वर्मा वर्ग प्रमुख नीलकंठ यादव भैंसा के प्रधानाचार्य श्रीमती मीना सोनी का योगदान सराहनीय रहा