धूमधाम से निकली गई नवनिर्वाचित सांसद की आभार रैली
बाराद्वार- लोकसभा चुनाव के बाद जांजगीर चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का बाराद्वार नगर मे प्रथम बार आगमन हुआ है इसके उपलक्ष मे भारतीय जनता पार्टी मंडल बाराद्वार के द्वारा आभार रैली एवं आभार सभा का आयोजन किया गया था, यह रैली जयकिशन केडिया के घर से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन मे समाप्त हुई रैली मे नगर एवं आसपास के कार्यकर्ता एवं जनता शामिल हुए इस रैली को लोगो द्वारा खूब प्यार और आशीर्वाद मिला एवं सभी कार्यकर्ता और जनता के बीच खुशी का माहौल था रैली का समापन अग्रसेन भवन मे आयोजित सभा के पश्चात हुई इस सभा मे सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णाकान्त चंद्रा ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओ आभार एवं धन्यवाद प्रगट किया एवं कार्यकर्ताओ के अथक प्रयास के कारण प्राप्त इस जीत के लिए सभी कार्यकत्ताओ को धन्यवाद दिया।