माहरा समाज बस्तर संभाग के महासचिव बने दिलीप पेद्दी
16-06-2024 रविवार को माहरा समाज की बैठक जगदलपुर कंगोली के कोटगुड़ीन जलनी माता मंदिर में सम्पन्न हुआ l इस संभाग स्तरीय बैठक मे जिला सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव व नारायणपुर के सैकड़ो पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे l बैठक का अध्यक्षताछत्तीशगढ़ माहरा / महरा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाराम बघेल ने किया l पूर्व संभागीय अध्यक्ष विनय सोना व राजेंद्र बघेल व समाज के पदाधिकारियो ने अपना अपना पक्ष रखा l उपस्थित सभी लोगो ने आम चर्चा कर सभी के सहमति से माहरा समाज का संभागीय टीम गठित किया गया जो निम्नानुसार है..
माहरा समाज बस्तर संभाग के
संरक्षक 1. बिंचेम पोंदी
2. सोनाराम बघेल
सयोजक - 1. विनय सोना
2. राजेंद्र बघेल
संभागीय अध्यक्ष - राजु बघेल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष 1. ज्ञानेश्वर कर्मा
2. भुनेश्वर नाग
3. भारत चालकी
4. शैलेन्द्र कश्यप
5. प्रकाश नागेश
6. दयाराम बघेल
महासचिव - 1 दिलीप पेद्दी
सचिव 1. धीरू नाग
2. बाबुलाल कश्यप
3 रुंजे यशराज
कोषाध्यक्ष - संतोष कश्यप
प्रवक्ता - शिवचरण जॉन
कार्यकारिणी सदस्य हड्डी जरूलाल, नक्का आनंद, कोडी अशोक , जगदीश सूर्यवंशी, जयमन कश्यप, पिलाराम नाग, दामूधर बघेल, संतुराम बघेल, मोहन बघेल, हरिशिंग बेसरा मनोनीत हुये l
समाज के संभागीय महासचिव बनने के बाद भाजपा नेता दिलीप पेद्दी ने कहा माहरा समाज ने बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपा है मै इस दाहित्व को पूरी निष्टा से निर्वाहन करूँगा और समाज हित मे समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करने की बात कहा और समाज ने बड़ी जिम्मेदारी सौपने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया l