दल्लीराजहरा/डौंडी: श्रीराम गुरुकुलम् सेवा समिति आश्रम जमरुवा (साल्हे) के तत्वाधान में आज गुरुकुलम् स्थापना समारोह आयोजित किया गया है
प्राचार्य श्री दयाराम पुरोहित ने बताया कि ग्राम जमरूवा (साल्हे) दल्ली राजहरा, जिला बालोद में भारतीय संस्कृति एवं ऋषि परंपरा को स्थापित करने के उद्देश्य से श्रीराम गुरूकूलम् का स्थापना किया गया है। इस गुरूकुलम् में चालीस पुराने एवं दस नये ब्रम्हाचारी बालक विद्या अध्ययन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की आमजनता को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिलाधीश इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में नारायणपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौंडी, गुहाराम कृषाण, धरमचंद जैन,अनोर्णा मूर्ति जीएम भिलाई स्टील प्लांट को आमंत्रित किया गया है।
इस स्थापना समारोह में गंगा दशहरा पर्व प्रातः 07 बजे से, यज्ञ हवन एवं ज्ञान दीक्षा संस्कार, मध्यान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक, अभ्यागतों का सम्मान उद्बोधन एवं भोजन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है।