करें योग रहे निरोग - गहरवार
दल्ली राजहरा। योग की जननी हमारा देश भारत है, जिसका स्वरूप आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच चुका है। अपने आपको स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रखने के लिए हमें योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। हम प्रतिदिन अगर योग करेंगे तो निश्चित रूप से निरोग रहेंगे। साथ ही हमारी एकाग्रता भी बढ़ेगी।
उक्त बाते आज दल्ली राजहरा आई.ओ.सी. के सीजीएम एवं डीएव्ही विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमेन श्री आर.बी. गहरवार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कही। इस संदर्भ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः विद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में योग दिवस के अवसर पर बीएसपी माइंस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के योग आसनों का अभ्यास किया। किए गए योग आसनों में प्रमुख रूप से सूर्य नमस्कार, पर्वतासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, शशकासन, पश्चितोत्तासन, वज्रासन शवासन सहित अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया। सम्पूर्ण योग का कार्यक्रम प्राचार्या श्रीमती शर्मा के निर्देशन में किया गया था। सभी तरह के योग को विद्यालय के शिक्षक श्री अजय चौबे एवं शिक्षिका श्रीमती कविता एस. कुमार ने प्रस्तुत किया. जिसे उपस्थित सभी लोगों ने दुहराया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभअवसर पर आज विद्यालय के प्रांगण में एक बहुउपयोगी आयुर्वेदिक औषधीय पौधा, विधारा का सीजीएम एवं प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपने करकमलों से पौधरोपण कर योग के साथ ही साथ आयुर्वेद के महत्व का भी संदेश दिया। आज के योग कार्यक्रम के अवसर पर जीएम राजहरा सी. श्रीकांत, जीएम प्लांट राजहरा एस.आर. बास्के, जीएम एस.आर.पी. सुकान्तो मण्डल, जीएम. मेन्टेनेंस एवं सर्विसेस विपिन कुमार, डीजीएम कान्ट्रेक्ट सेल चन्द्रभूषण, एजीएम पर्सनल एम.डी. रेड्डी, माइंस मैनेजर राजहरा राकेश सिंह, डीजीएम सेफ्टी अमित सिन्हा, एजीएम मेन्टेनेंस एण्ड सर्विसेस एस. के. व्यास, उप प्रबंधक कार्मिक जे. एस. बघेल, एवं अति. श्रमकल्याण अधिकारी रतिश मिश्रा, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा मण्डल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन बच्चे, सभी शिक्षक एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।