बेमेतरा:- प्राथमिक शाला निनवा में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
मेघू राणा बेमेतरा। इस अवसर पर बेमेतरा जनपत पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रीना मिथिलेश वर्मा उपस्थित हुए साथ में ग्राम पंचायत निनवा के सरपंच प्रतिनिधि मोहित वर्मा उपस्थित हुए नव प्रवेशित बच्चों को गुलाल लगाकर मुंह मीठा करा कर कक्षा पहली में दाखिला कराया गया
सभी बच्चों को पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंचराम मिरझा,खेलावन मिरचंडे,खमन वर्मा, सुंदरलाल ,संतराम साहू ,मनोहर करमाकर संस्था के प्रधान पाठिका सरिता मानिकपुरी, कामिनी मंडावी पुष्पक कनौजे ,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।