वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के माँ अंगार मोती मंदिर परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में बने 61 आयुष्मान कार्ड

वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के माँ अंगार मोती मंदिर परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में बने 61 आयुष्मान कार्ड

वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के माँ अंगार मोती मंदिर परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में बने 61 आयुष्मान कार्ड

वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के माँ अंगार मोती मंदिर परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में बने 61 आयुष्मान कार्ड 


दल्ली राजहरा के आजाद नगर वार्ड क्रमांक 2 में आज आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें शिविर के माध्यम से 61लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखूराम साहू ने वार्डवासीयों को आयुष्मान कार्ड के उपयोगिता के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है l जिसके तहत किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने से शासन के द्वारा गंभीर चिहांकित बीमारी का इलाज चिनहांकित अस्पताल में ए. पी. एल. परिवार का पचास हजार तक एवं बी. पी. एल. परिवार का पांच लाख तक इस कार्ड के माध्यम से इलाज होता है बड़े अस्पतालों में इलाज में होने वाले महंगी खर्चों से बचें और सरकार के द्वारा लाए गये आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठाकर अपनी गाड़ी कमाई का बचत करें l 

स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने नगर वासियों से निवेदन करता है जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नही बना है वह अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मितानीन से सम्पर्क करके आयुष्मान कार्ड बनवा लेवे एवं शासन की योजना का अवश्य लाभ लें l  
आगामी आयुष्मान कार्ड बनाने की शिविर सोमवार 1 जुलाई को वार्ड नंबर 22 जेडी ऑफिस के पास सतनाम भवन में लगाया जाएगा l समीप रहने वाले वार्ड वासियों से उन्होंने निवेदन किया है कि आप जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह इस शिविर के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें l आज आयुष्मान कार्ड शिविर में स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखु राम साहू आयुष्मान कार्ड सलाहकार श्री ललित जोशी , वार्ड पार्षद सुश्री ममता नेताम, समाजसेविका द्रौपदी साहू , मितानिन भावना नायक , रंजना निर्मलकर एवं अन्य महिलाएं और पुरुष भी उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3