स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान की मालवा प्रांत की दो दिवसीय कार्यशाला देवास, मध्यप्रदेश में हुई संपन्न
स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान की दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण वर्ग मालवा प्रांत के देवास जिले में संपन्न हुआ। जिसमें 15 जिलों के लगभग 250 कार्यकर्ता बंधु-बहनों ने भाग लिया।
इस दौरान मध्यप्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में चल रहे प्रकल्प, स्वयं सहायता समूहों को लेकर सरकार के माध्यम से होने वाले सफल प्रयोग एवं मातृशक्ति की भागीदारी से क्षेत्र की उन्नति में सहयोग के सफल उदाहरण देखने का अवसर मिला।
मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मा. कैलाश विजयवर्गीय, विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, मध्यभारत के संगठक केशव दुबौलिया, क्षेत्र संयोजक सुधीर दांते, प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा, सह संयोजक विशाल पुरोहित, साकेत राठौर जी सहित विविध संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।