बद्री प्रसाद पारकर लिखित पुस्तक का विमोचन: वैचारिक गोष्ठी

बद्री प्रसाद पारकर लिखित पुस्तक का विमोचन: वैचारिक गोष्ठी

बद्री प्रसाद पारकर लिखित पुस्तक का विमोचन: वैचारिक गोष्ठी

बद्री प्रसाद पारकर लिखित पुस्तक का विमोचन: वैचारिक गोष्ठी


30 जून 2024 को दोपहर दो बजे से पुस्तक विमोचन, संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन सिरजन, अगासदिया एवं वैभव प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। यह आयोजन कबीर आश्राम नेहरू नगर, भिलाई में सम्पन्न होगा। लेखक बद्रीप्रसाद पारकर के द्वारा लिखित महत्वपूर्ण जीवनी धीरे-धीरे उतरे पार का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. सुशील त्रिवेदी, अध्यक्ष बी.एल. ठाकुर विशेष अतिथि, जी.आर. राना तथा डॉ. परदेशीराम वर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. डी. पी. देशमुख तथा अशोक आकाश, महेश वर्मा के आतिथ्य में होगा।

इस अवसर पर लेखक बद्रीप्रसाद पारकर को वैभव सम्मान से विभूषित किया जायेगा। कार्यक्रम संचालन डॉ. दीनदयाल साहू करेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी विषय पर संगोष्ठी होगी राजेन्द्र साहू तथा महंत अंत राम गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में साहित्यकार, समाजसेवी सादर आमंत्रित है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3