चालीसा पाठ कर गुरुबाबा को लगाया गया चटनी ढोढा का भोग
दल्लीराजहरा । दल्लीराजहरा नगर में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में मनाए जा रहे गुरुवर स्वामी टेऊँराम जी महाराज के चालीसा महोत्सव के 6 वें दिन का चालीसा पाठ का कार्यक्रम पूज्य सिंधु भवन के बाजू में स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में के सिंधी समाज ने मिलकर आयोजित किया जिसमें गुरुभक्तों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर चेन्नई तमिलनाडु से पधारे संत श्री जीतूराम एवं धमतरी के संत लोकेश के सानिध्य में सत्संग कीर्तन व भजनों का अपार आंनद लिया।
सभी ने मिलकर चालीसा पाठ कर गुरुबाबा को चटनी ढोढा का भोग लगाकर उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाया। संत जीतू राम ने सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 138 वें जन्मोत्सव एवं 82 वीं वर्सी के उपलक्ष्य में गुरुबाबा की महिमा के साथ साथ सत् नाम साक्षी मंत्र एवं गुरु दरबार की महिमा से परिपूर्ण भजन गाकर उपस्थित भक्त समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया। आचार्य श्री की दयालुता करुणा सरलता सहजता भक्तवत्सलता अनेक के गुणों के विभिन्न उदाहरण देते हुए बताया कि वे कैसे भक्तों का बहुत ही सहजता से उनके भावों को भांप कर उनका कल्याण करते हैं उनके दुःख हरते हैं एवं मन की समस्त उलझनों को मिटाकर मन में एकाग्रता एवं शांति के भावों को लाकर इस लोक एवं परलोक दोनों लोकों में सुखी बना देते हैं