आज फिर से रचेगा भारत इतिहास:–सौरभ लूनिया
जियो खिलाड़ी वा भाई वा
दल्लीराजहरा:– भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए बहुत बड़ा और गर्व का दिन है आज भारत क्रिकेट टीम पुनः इतिहास रचने जा रही है जिसके साक्षी हम सब देशवासी होंगे।
1983,2007 वा 2011 वर्ल्डकप जितने वाली आज भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी–20 ट्राफी का खिताब अपने नाम करेगी।
सौरभ लूनिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की मेहनत की सराहना की जिनके प्रयास और मेहनत से भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्ज करते हुए टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। भारत की लगभग सभी शहरों गांव और गलियों में क्रिकेट प्रायः प्रायः खेल ही जाता है और आज भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने के साथ ही साथ देश में खेल प्रतिभाओं को और भी आगे बढ़ेगी।