बिलासपुर पुलिस के चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारें कल अपना कार्यक्रम का समापन.. समाज सेवी संस्थानो को एसपी ने किया सम्मानित.. युवा राजवीर लाठ को पीपीपी सम्मान..

बिलासपुर पुलिस के चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारें कल अपना कार्यक्रम का समापन.. समाज सेवी संस्थानो को एसपी ने किया सम्मानित.. युवा राजवीर लाठ को पीपीपी सम्मान..

बिलासपुर पुलिस के चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारें कल अपना कार्यक्रम का समापन.. समाज सेवी संस्थानो को एसपी ने किया सम्मानित.. युवा राजवीर लाठ को पीपीपी सम्मान..

बिलासपुर पुलिस के चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारें कल अपना कार्यक्रम का समापन.. समाज सेवी संस्थानो को एसपी ने किया सम्मानित.. युवा राजवीर लाठ को पीपीपी सम्मान..


बिलासपुर पुलिस द्वारा क्म्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जनजागरुकता बढ़ाने के लिए चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर, आओ संवारें कल अपना और अब खून की एक बूंद भी नहीं बहेगी सड़को पर आभियान का समापन आज बिलासपुर के बिलासा गुड़ी में हुआ.. इस दौरान बिलासपुर एसपी द्वारा अलग-अलग दिनों में हुए कार्यक्रमों में सहभागिता देने वाले सामाजिक संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इतना ही नहीं युवाओं को उनकी सहभागिता के लिए उन्हें पी पी पी से नवाजा गया.. ‘‘चेतना’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी से अपराधों पर नियंत्रण, महिलाओं/बच्चों से संबंधित अपराध व सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। साथ ही सायबर फ्राड, धोखाधड़ी और संगठित अपराध पर नियंत्रण हेतु जन जागरूकता, युवा और बच्चों के लिए ‘‘ध्येय वाक्य रखते हुए उन्हे नशा से मुक्त कर एक अच्छा नागरिक बनने के लिए उन्हें प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र में किया गया..

समापन कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ एवं सचिव चंचल सलूजा को उनकी सहभागिता के लिए सम्मानित किया, वहीं पूरे अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए युवा समाजसेवी राजवीर लाठ को भी पी पी पी से सम्मानित किया गया.. बता दे की राजवीर अपनी माता पायल के साथ समस्त सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और चेतना कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता प्रखर रही..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3