तिल्दा नेवरा: खरोरा के लगे अजादचौक बुडेरा में बंदूक की नोक पर 27.50 लाख रुपए की लूट

तिल्दा नेवरा: खरोरा के लगे अजादचौक बुडेरा में बंदूक की नोक पर 27.50 लाख रुपए की लूट

तिल्दा नेवरा: खरोरा के लगे अजादचौक बुडेरा में बंदूक की नोक पर 27.50 लाख रुपए की लूट

तिल्दा नेवरा: खरोरा के लगे अजादचौक बुडेरा में बंदूक की नोक पर 27.50 लाख रुपए की लूट


खरोरा बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में स्थित अजाद चौक मे धान के कमीशन एजेंट विष्णु शर्मा की ऑफिस है जहां दो अज्ञात बदुंकधारी दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम ।

धान एजेंट को आफिस के कमरे मे बंद कर हो गये फरार ।
 मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद 

 मौके पर खरोरा पुलिस द्वारा लुटेरो की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है तलाश ।


खरोरा मे बंदुक धारी दो लोगों ने धान खरीदी ऐंजेट से बंदुक के नोक पर 27लाख की लूट पाट कर हो गये फरार ।



तिल्दा नेवरा निवासी विष्णु शर्मा खरोरा के अजाद चौक के पास अपनी आफिस मे बैठा हुआ था इसी बीच लगभग 12बजे दो अज्ञात बदुंक धारी लोग आफिस के अन्दर धुस कर बंदुक दिखाकर बैग मे रखे 27.50 लाख रुपए को लूट लिया और धान ऐंजेंट को आफिस मे बंद कर फरार हो गये , किसी तरह विष्णु शर्मा आफिस को खोल कर खरोरा थाने में इसकी सुचना दी, पुलिस को सुचना मिलते रायपुर मे अपने आला अधिकारीयो को सुचना दी गई, पुलिस अब मौके पर पहुंच आस पास मे लगे सी सी फुटेज की जांच कर आरोपी को तलाश कर रही है दिन दहाड़े लूट के इस घटना से व्यापारियों मे दहशत का माहौल है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3