भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने की खेल मंत्री से मुलाकात
दल्लीराजहरा को जल्द ही मिल सकती है बड़ी सौगात
दल्लीराजहरा:– भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने खेल मंत्री टंक राम वर्मा जी से मुलाकात कर दल्लीराजहरा में खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए मल्टीस्टोर खेल परिसर बनाने की मांग की ।लूनिया ने बताया कि दल्लीराजहरा सहित आसपास का क्षेत्र खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है यहा से राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बाहर निकलते हैं खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए अगर यहा एक मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड का निर्माण किया जाता है तो इस क्षेत्र के साथ–साथ संपूर्ण बालोद जिला के युवाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा । सौरव लूनिया ने मंत्री जी से मुलाकात कर कहा कि खेलो इंडिया के तहत लगभग 5 से 10 एकड़ में एक बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जाए ।उनकी मांग पर मंत्री जी ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया व जगह चयन की प्रक्रिया की शुरुवात करने को कहा । राजहरा सहित बालोद जिले को इसका लाभ मिलेगा। सौरभ लूनिया ने खेल मंत्री आदरणीय टंक राम वर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात होकी जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में बनी है सौरभ लुनिया दल्ली राजहरा नगर के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।