बेमेतरा:- मिडिल स्कूल तेलगा मे मनाया शाला प्रवेश उत्सव
मेघू राणा बेमेतरा। नए शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है। शाला खुलते ही स्कूलों मे प्रवेश उत्सव मना रहे है इसी कड़ी मे मिडिल स्कूल तेलगा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद सदस्य धनेस यदु, शाला विकास समिति सदस्य लक्ष्मन यदु, भाजपा युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल महामंत्री पोषन निर्मलकर, संकुल समन्वयक प्राधन पाठक किशोर सिन्हा, शिक्षिका ममता टंडन, शिक्षक दिवाकर आदि लोगों की उपस्थिति मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
आए हुए अतिथियों द्वारा नव प्रवेश हुए बच्चों का जलेबी, चॉकलेट खिला कर मुँह मीठा कराया गया व पुस्तक, गणवेश वितरण किया गया बच्चों के चेहरों पर छुट्टी के बाद स्कूल खुलने से काफ़ी उमंग उत्साह दिखाई दीया
इस कार्यक्रम मे शाला के समस्त विधार्थी व गणमान्य उपस्थित थे।