"पहल संस्था द्वारा महिलाओं को लीडरशिप को लेकर दिया गया प्रशिक्षण "
खरोरा: पहल समाज सेवी संस्था ग्राम - भारूवाडीह खुर्द, विकासखंड -तिल्दा, जिला - रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय प्रतिष्ठान नई दिल्ली (भारत) के साथ मिलकर जिला रायपुर, ब्लॉक तिल्दा के खरोरा क्षेत्र के 10 पंचायत एवं उसके 05 ग्राम में अंकुरण कार्यक्रम का संचालन विगत वर्ष से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य :-
1. महिला सशक्तिकरण करना ।
2. पंचायती राज ग्राम सभा सशक्तिकरण ।
3. दलित सशक्तिकरण करना ।
4. छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति का संरक्षण करना ।
5.बहुजन समाज में जन्मे संत महात्माओं के जीवन दर्शन का प्रचार प्रसार करना।
6. तथा दिव्यांगों के लिए समाज में सहज वातावरण निर्माण करना एवं विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक - 30 जून 2024 ग्राम पंचायत - मोहंदी के पंचायत भवन में "एक दिवसीय महिला मुखियाओं के नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया था।
जिसमें कार्यक्षेत्र के समूहो से अध्यक्ष , सचिव एव कोषाध्यक्ष तथा सदस्य ऐसा करके कुल 53 - महिलाएं प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में चेतना संघ - अध्यक्ष मुन्ना नारंग जी उपस्थित रहेl
आज के इस कार्यक्रम की शुरुवात समय दोपहर 11:00 बजे ग्राम पंचायत मोदी के सरपंच - धरेंद्र ध्रुव ,सचिव - रोहित कुमार साहू ,पंच - छन्नू निषाद द्वारा प्रतिभागियों के साथ मिलकर भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात अंकुरण कार्यक्रम - कोर्डिनेटर श्री मति कल्याणी टंडन द्वारा आज के कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया l
इसके पश्चात प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुए महिलाओं के नेतृत्व विकास एव क्षमता वर्धन के संबंध में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक ढंग से जानकारी दिया गया..
एक महिला लीडर में कौन-कौन से गुण होने चाहिए या एक महिला लीडर कैसी होनी चाहिए
1.अपनी बातों को सहजता पूर्वक ढंग रखने की क्षमता।
2. पढ़ा लिखा और समझदार हो
3. दूसरे की बाते सुनने की क्षमता हो ।
4. सहनशीलता ।
5. चहमुखी ज्ञान हो।
6. सबको साथ लेकर चलने वाला हो ।
7. सब के साथ समान व्यवहार करने वाला।
8. निर्णय लेने की क्षमता हो।
इस तरह से मुन्ना नारंग द्वारा एक महिला लीडर में कौन-कौन से गुण होने चाहिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक ढंग से जानकारी दिया गया।
इसके बाद अंकुरण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर श्रीमती कल्याणी टंडन द्वारा महिला पलको को बच्चों के लिए गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी दिया गया।
तत्पश्चात पहल संस्था के डायरेक्टर बहन प्रीति पुरेना द्वारा सभी प्रतिभागियों ,प्रशिक्षक एवं अतिथि गणों को धन्यवाद देते हुए समय शाम 4:30 बजे इस प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया
इसकी जानकारी प्रेस को "पहल" स्टाफ -,तरुण कुमार द्वारा दिया गया।