शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरवाड़ीह कला मेंशाला प्रवेश उत्सव

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरवाड़ीह कला मेंशाला प्रवेश उत्सव

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरवाड़ीह कला मेंशाला प्रवेश उत्सव

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरवाड़ीह कला मेंशाला प्रवेश उत्सव 

                                          
खरोरा: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाडीह कला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनुज शर्मा ,विशिष्ट तिथि नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष श्री अनिल सोनी और मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर थे। कार्यक्रम में नव प्रवेशी पहली और छठवीं के बच्चों का स्वागत किया गया । पाठ्यपुस्तक गणवेश, कॉपी, पेन, पेंसिल उपहार भेंट किया गया । साल भर विद्यालय आकर पढ़ाई के साथ-साथ पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए टीना वर्मा सातवीं, खिलेश्वरी ध्रुव छठवीं, डॉली निषाद छठवीं,को विशेष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ उत्कृष्ट पालक के रूप में अपने बच्चों को सालभर विद्यालय भेजने के लिए देवराम वर्मा ,अश्वनी ध्रुव , मुकेश कुमार निषाद को साल, श्रीफल, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। 

कक्षा पांचवी से आठवीं तक कक्षा में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्रों का सम्मान किया गया जिसमें आठवीं से हरिशंकर निषाद 92%, द्वित्तीय प्रीति जांगड़े 86.5% ,सातवीं से टीना वर्मा 92%द्वितीय यामिनी निषाद 89.6%, छठवीं से प्रथम लक्ष्मी वर्मा 95.2 %, द्वितीय विद्या वर्मा 95%, पांचवी से टिकेश्वरी निषाद, द्वितीय पुरुषोत्तम निषाद को सम्मानित किया गया। इसमें श्री भगत राम निषाद द्वारा पांचवी और आठवीं के प्रथम छात्रों को₹500रु ., दिनेश कुमार वर्मा प्रधान पाठक द्वारा प्रथम आए छात्रों को ₹300 और द्वितीय को ₹200 का पुरस्कार दिया गया । कृष्ण कुमार साहू द्वारा पांचवी से आठवीं तक प्रथम आए छात्रों को ₹500 नगद राशि प्रदान किया गया। वीरेंद्र कुमार वर्मा शिक्षक द्वारा प्रथम आए छात्रों को स्कूल बैग भेंट किया । कार्यक्रम में विधायक के स्वागत के लिए बच्चों ने स्वागत नृत्य, लेजिम डंबल ,का प्रदर्शन किया जिससे खुश होकर विधायक महोदय ने बच्चों को ₹1000 उपहार देकर सम्मानित किया। और अपने संदेश में विधायक ने कहा कि यह विद्यालय छत्तीसगढ में उत्कृष्ठ है जहां साल भर शाला लगता है जिसके लिए दिनेश कुमार वर्मा को बधाई दी। यहां के बच्चे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार,अनुशासन भी सीखते,जीवन जीने की कला सीखते हैं, एक अच्छे नागरिक बनकर अपने गांव अपने समाज अपने देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 

विधायक जी ने विद्यालय में प्रार्थना सेड और अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए अगले बजट में प्रस्ताव लाने के अनुशंसा की और तत्काल बोर खनन के लिए विभाग से बात की। विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षक और एक नियमित चपरासी की भर्ती का आश्वासन भी दिया। प्राथमिक शाला के नवीन भवन निर्माण के लिए भी बात की। विधायक जी ने बताया की मोहरेंगा से कठीया तक सड़क निर्माण हेतु लगभग 31 करोड रुपए स्वीकृत किया जा चुका है जिससे रोड का काम जल्द शुरू हो जाएगा । विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि अनुज शर्मा जी को शाल, श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती ईश्वरी कपिल निषाद उपसरपंच सत्यवान निषाद , पूर्व माध्य शाला विकास समिति के अध्यक्ष भगत सिंह निषाद, प्राथमिक शाला अध्यक्ष चैन सिंह ध्रुव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूनाराम वर्मा ,विधायक प्रतिनिधि नारायण साहू और शत्रुघ्न निषाद, पूर्व सरपंच गजानन ध्रुव ,पूर्व जनपद सदस्य प्यारी निषाद, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक, ग्राम के पंच,ग्रामवासी उपस्थित रहे।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3