कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव की दिखी सक्रियता हमेशा तत्पर रहने वाले विधायक मरीजों का स्वास्थ्य जानने तुरंत पहुचे हॉस्पिटल

कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव की दिखी सक्रियता हमेशा तत्पर रहने वाले विधायक मरीजों का स्वास्थ्य जानने तुरंत पहुचे हॉस्पिटल

कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव की दिखी सक्रियता हमेशा तत्पर रहने वाले विधायक मरीजों का स्वास्थ्य जानने तुरंत पहुचे हॉस्पिटल

कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव की दिखी सक्रियता हमेशा तत्पर रहने वाले विधायक मरीजों का स्वास्थ्य जानने तुरंत पहुचे हॉस्पिटल


विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर डायरिया से प्रभावित मरीजो से मुलाक़ात कर उनका कुशल छेम जाना, उनसे चर्चा कर जानना चाहा कि आख़िर वार्ड विशेष में ही डायरिया का प्रकोप क्यों हुआ, प्रदेश के सबसे सक्रिय विधायक अटल श्रीवास्तव को जैसे ही खबर लगी उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से मिलकर ईस परिस्थिति की जानकारी ली एवं उन्हें दिशा निर्देश भी दिये साथ ही चिकित्सा अधिकारियों से मुलाक़ात कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं इलाज के निर्देश भी दिये । डायरिया के मरीजो की संख्या 40 से 50 हो चुकी है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लगातार जारी है, साथ ही उनके स्वास्थय में लगातार तेज़ी से सुधार भी हो रहा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मौजूदा स्वास्थ्य एवं नगर पालिका अधिकारी को सभी वार्डो के घर घर पहुँचकर सर्वे के निर्देश भी दिये, उन्होंने कहा कि जरा सा भी डायरिया का लक्षण मिले तो उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कर बेहतर इलाज की सुविधा दी जाये।

हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी एवं मीतानीनो की बैठक लेकर आपसी तालमेल के साथ निगरानी रखने के भी निर्देश दिये, उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे सचेत रहे एवं साफ़ पानी,स्वक्छता का विशेष ध्यान रखे । मरीजो को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाये, साथ ही चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार की दवाईया मौजूद है, नगर पालिका अधिकारी को नाली से होकर गुजरने वाले पाइप लाईनो को भी दुरुस्त करने एवं टूल्लु पंप से पानी खिंचने वाली पाईपो के लिकेज पर भी ध्यान देने को कहाँ, विधायक अटल श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित समस्त केंद्रों का निरीक्षण भी किया  

इस अवसर पर कोटा विधानसभा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ नगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे,स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी विजय चंदेल,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,पूर्व एल्डरमेन सुभाष अग्रवाल,पूर्व पार्षद शीतल जायसवाल, शिवा पांडेय, एनएसयूई के प्रदेश सचिव राजा रावत, युवा कांग्रेस आरटीआई ज़िलाध्यक्ष रवि रावत,रियाज़ खोखर, जितेंद्र चंदेल,सावन यादव,जगदीश साहू, अमृत पटेल,सहदेव लाश्कर सहित अन्य जन मौजूद रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3