बालोद जिले की तीनों विधानसभा में लोकसभा चुनाव की हुई समीक्षा पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल
बालोद: प्रदेश भाजपा के निर्देश पर कांकेर लोकसभा चुनाव के अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभाओं में सर्वप्रथम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती के अवसर पर समस्त भाजपा नेताओं ने उनके तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया। सेवा कार्य के रूप में गुंडरदेही एवं भाजपा कार्यालय बालोद में वृक्षारोपण किया गया,
स्वागत उद्बोधन में जिला अध्यक्ष पवन साहू ने चुनाव की दृष्टिकोण से समस्त जानकारी एवं परिस्थितियों से प्रभारी को अवगत कराया श्री अग्रवाल ने प्रत्येक मंडल वार बुथों पर जीत हार की जानकारी ले कर विचार विमर्श किया विगत दो लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का बूथ स्तर पर परिणाम जानकर परंपरागत रूप से हार रहे बूथ पर विशेष प्रयास करते हुए वरिष्ठ नेताओं को दो-दो बूथ का प्रभार देने को निर्देशित किया, सभी कार्यकर्ताओं को सतत मतदाताओं से संपर्क स्थापित करना सामाजिक रूप से बाहुल्य क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के साथ विशेष रूप से डौंडी मंडल को लक्ष्य बनाकर संगठनात्मक कार्यों को बूथ स्तर पर करने ,हार रहे बूथों को मजबूत करते हुए विस्तृत समीक्षा कर विजय के लिए रणनीति बनाई गई, संगठन द्वारा चल रहे कार्यक्रम योग दिवस, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती ,एक पेड़ मां के नाम ,मन की बात सहित आगामी दिनों होने वाले मतदाता सम्मान कार्यक्रम सहित अन्य संगठनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की गई ।
अग्रवाल ने लंबे अनुभव के आधार पर सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने के लिए निर्देशित किया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लोकसभा सह संयोजक रहे यज्ञदत्त शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, छाया विधायक राकेश यादव, महामंत्री दृव्य चेमन देशमुख, राकेश छोटू यादव, वरिष्ठ नेता लेख राम साहू, त्रिलोकी साहू, देवेंद्र जायसवाल,नरेश साहू,शरद ठाकुर, अमित चोपड़ा, कृतिका साहू,छगन देशमुख,याद राम साहू,नंदकिशोर शर्मा ईशा प्रकाश साहू, दुर्गानंद साहू, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू,कौशल साहू, सुरेश निर्मलकर, जितेंद्र साहू,तोमन साहू,पालक ठाकुर, लोकेश श्रीवास्तव, कमल पनपालिया, मेहतर नेताम ,दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन, अश्वन बारले ,राजेश दीवान ,विकास साहू ,जगदीश देशमुख, विनोद गिरि गोस्वामी, विक्रम लालवानी, प्राची लालवानी, दुर्जन साहू ,सतानंद साहू, छगन साहू, जोगेंद्र योगी, कैलाश बिसाई, सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की जानकारी जिला महामंत्री चेमन देशमुख व राकेश छोटू यादव ने दी।