भाजपा की विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक

भाजपा की विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक

भाजपा की विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक

भाजपा की विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक


बालोद- भारतीय जनता पार्टी बालोद में विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई दो सत्रों प्रदेश व जिला के वक्ताओं ने मण्डल व जिला के कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया तथा प्रदेश कार्यसमिति के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया तथा अगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। 
बैठक में दीप प्रज्जवलन, राष्ट्रगान व अतिथि स्वागत पश्चात प्रस्तावित व उद्घाटन भाषण जिला अध्यक्ष पवन साहू ने दिया उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से हमने लोकसभा का चुनाव जिला बालोद जिला में महत्वपूर्ण बढ़त मिली। उन्होने कहा कि देश में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आए और हम उस कालखण्ड में हैं जब भारतमाता को परम वैभव के लिए कार्य हो रहे हैं। आज कांग्रेस केवल 99 सीट पाकर जब सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य कर रही है यदि सरकार में होते तो न जाने क्या दुर्दशा हिंदू समाज की कर रहे होते। 
देश में विघटनकारी लोगों से हमें डटकर लड़ना है आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव में भी हमें विजयी हासिल करना है ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सही से क्रियान्यवयन हो सके।
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर किया गया बधाई प्रस्ताव- प्रदेश महामंत्री व प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता जगदीश रामू रोहरा ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने बधाई प्रस्ताव का वाचन किया। उन्होने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि स्वतंत्र भारत में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से देश का प्रधानमंत्री भाजपा नरेन्द्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आए। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे लेकिन पहली बार वे मनोनित थे और उस समय विपक्ष केवल प्रतिकात्मक था लेकिन मोदी जी के समय एकजुट विपक्ष और कई चुनौनियों को लड़कर वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। इस बार देश में जहां हमारा कभी वर्चस्व नहीं रहा उन राज्यों में भी हमें बढ़त मिली। विषम परिस्थियों में भी हम राज्य में सरकार बनाने में सफल रहे उसमें मोदी जी की गांरटी का अहम योगदान रहा। 

राज्य की विष्णुदेव सरकार ने केवल छह माह में ही मोदी की गारंटी को पुरा किया तथा अपनी जनघोषणा पत्र पर तेजी से कार्य कर रही है। मोदी जी ने अगले 2040 तक विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं उनके कार्यकाल में हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश की गिनती में हैं आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेंगे। जो कार्य पिछले सत्तर वर्षों में नहीं हुआ मोदी जी के नेतृत्व में वह केवल 10वर्षो में ही हो गया। 2014 से पहले देश के नागरिकों में असुरक्षा का भावना था अब हम सुरक्षित हैं देश को सुरक्षित करने के लिए सभी संसाधन अस्त्र, शस्त्र अब देश में ही बनने लगे हैं। देश की सीमा अब पुरी तरह सुरक्षित है, कश्मिर अब पुरी तरह से हमारा है जल्द ही पीओके भी हमारा होगा। प्रधानमंत्री द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय की विचार को अब मुर्त रूप दिया जा रहा है।

द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी भुपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि भाजपा को हराना असान नहीं है जब हम एकजुट हो जाते हैं तो हमारी जीत सुनिश्चित हो जाता है। कांकेर लोकसभा हमारे लिए चुनौती वाला लोकसभा था हमारी एकजुटता से हम विजयी हुए अगामी चुनावों में भी इसी तरह एकजुट होकर पुरी ताकत से हमें मैदान में उतरना होगा। भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा से अपने संस्कार के लिए जाने जाते हैं हमेशा से हम समाज के उत्थान के लिए लड़े हैं हमें आगे भी यह कार्य करते रहना है। हमारी भुमिका समाज के प्रत्येक सांस्कृतिक, समाजिक व पारंपरिक गतिविधियों पर होनी चाहिए। आने वाले समय में बालोद जिला से भी तीनों सीटों पर विजयी होना है। उन्होने नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में तैयारियों पर भी मार्गदर्शन दिया।
बैठक में शोक प्रस्ताव जिला मंत्री शरद ठाकुर ने दिया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता व उनके परिवारजनों के मृत्यु हो जाने पर उन्हे श्रद्ांजली अर्पित की गई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने किया। उन्होने मोदी जी कार्यकाल में हुए महत्वपूर्ण कार्यों को संक्षेप में बताया। जिसका समर्थन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शुक्ला ने किया। 
राज्य के राजनैतिक प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन- पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू द्वारा प्रदेश कार्यसमिति के बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा द्वारा लाए गए राजनैतिक प्रस्ताव को प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन पूर्व विधायक प्रीतम साहू व पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू ने समर्थन किया तथा सभी सदस्यों ध्वनीमत से समर्थन किया।
अपातकाल विभिषिका पर पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने उद्बोधन दिया। उन्होने बताया कि इंदिरागांधी ने अपनी सरकार बचाने के लिए 25जून 1975 में आपातकाल लाया था जिसमें बालोद जिला के कई नेता भी मीसाबंदी रहे हैं। वह समय देश के लिए काला समय था और संविधान की हत्या उसी समय हुई थी इसलिए 25 जून को हत्या दिवस के रूप में अब मनाया जायेगा।
बालोद के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने नगरीय निकाय व त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के संबध में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।  बस्तर कलस्टर प्रभारी यशवंत जैन ने पुरे वर्ष के कार्ययोजनाओं के सबंध में विस्तार से बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया तथा कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने के लिए कहा।

कांकेर लोकसभा सहप्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने लोकसभा चुनाव विश्लेषण करते हुए अपने विचार रखे तथा एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रमुखरूप से........ राकेश छोटू यादव,चेमन देशमुख,किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल, त्रिलोकी साहू, नरेश यदू, दिलीप शर्मा, शरद ठाकुर, अमित चोपड़ा, राजेश दसोडे, कृतिका साहू, छगन देशमुख, शाहिद खान, शीतल नायक, पुष्पेंद्र चंद्राकर, अश्विनी यादव, मीना साहू, ललिता साहू ,लीला शर्मा ,लोकेश श्रीवास्तव, कमल पनपालिया, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल, राकेश द्विवेदी ,मनीष झा, प्रणेश जैन ,दुष्यंत सोनवानी, दानेश्वर मिश्रा, चित्र सेन साहू, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, मेहता नेताम ,भुवन साहू ,सौरभ जैन, पवन सोनबरसा, सुरेश केसरवानी, संदीप जैन, महेंद्र सिंह ,मदन माहिती, दुर्गानंद साहू ,विवेक वैष्णव ,हरीश कटझरे, जगदीश देशमुख, सुरेंद्र देशमुख ,टोमन साहू , जितेन्द्र साहू ,आदित्य पिपरे ,नंदकिशोर शर्मा ,लक्ष्मी चंद्र लूनीवाल, नीतीश यादव, विकास साहू, पालक ठाकुर, संदीप सिंह, रिंकू राजीव शर्मा, चिंता साहू, शिवेंद्रदेशमुख, राजू अग्रवाल, कमलेश सोनी, अबरार सिद्धकी, अकबर तिगाला, जसराज शर्मा, राजेंद्र कानेकर, सुरेश केसरवानी, पलाश गुप्ता, रमेश सोनवानी, उत्तम साहू, विक्रम लालवानी, राजू पटेल ,राजू कुर्रे, केवल चंद ,मनोहर सिंन्हा, रामसहाय साहू ,चंदन सिंह, गणेश राम साव ,खेमलाल, प्रकाश नाहर ,लेख तिवारी, विनोद कौशिक, मदन साहू, शिवकुमार देवांगन, देवेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा ,दीनानाथ सिंह, अरुण साहू ,केशव बंधु ,विमल साहू, युवराज मारकंडे, भीम निर्मलकर, एकांत पवार, कल्याण साहू, देवघर साहू, संदीप जैन, अब्दुल इब्राहिम, भारत पटेल, जुगनू सोनी, प्रकाश छाबड़ा, राकेश जोशी, गजेंद्र यादव, लवण साहू, धर्मेंद्र साहू ,संतोष गंगबेर ,मोहम्मद आरिफ खान ,डीगेश्वरी बंधु ,पायल सोनी,मोना टुवानी, प्राची लालवानी ,सरोजिनी साहू ,रश्मि साहू, ममता सिंह ,दुर्जन साहू ,उत्तम साहू, रमेश सोनवानी, सभी जेष्ठ श्रेष्ट पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3