तिल्दा नेवरा: तिल्दा रेलवे यार्ड के पूर्वी छोर पर मालगाड़ी के वैगन से टोकरी में कोयला चोरी करती हुई दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन महिलाएँ मौके से भाग गई

तिल्दा नेवरा: तिल्दा रेलवे यार्ड के पूर्वी छोर पर मालगाड़ी के वैगन से टोकरी में कोयला चोरी करती हुई दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन महिलाएँ मौके से भाग गई

तिल्दा नेवरा:  तिल्दा रेलवे यार्ड के पूर्वी छोर पर मालगाड़ी के वैगन से टोकरी में कोयला चोरी करती हुई दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन महिलाएँ मौके से भाग गई

तिल्दा नेवरा:  तिल्दा रेलवे यार्ड के पूर्वी छोर पर मालगाड़ी के वैगन से टोकरी में कोयला चोरी करती हुई दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन महिलाएँ मौके से भाग गई  


दिनांक-20.07.24 को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक डी.के.शास्त्री सउनि आर.के.साहू एवं प्र.आ. एफ.आर.सोनी के साथ तिल्दा रेलवे यार्ड के पूर्वी छोर पर खड़बड़ी पारा की ओर पाँच महिलाओं को मालगाड़ी के वैगन से टोकरी में कोयला निकाल कर ले जाते देखा उन्हे पकड़ने का प्रयास करने पर उनमे से तीन महिलाएँ मौके से भाग गई एवं दो महिलाओं को पकड़ा गया पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता राजकुमारी उम्र-50 वर्ष पता-वार्ड-21, खड़बड़ी पारा,तिल्दा नेवरा, उमा कुर्रे उम्र-40 वर्ष पता-वार्ड नं. 21 खड़बड़ी पारा, बताई। 




आगे की पूछताछ में भागने वाली महिलाओ का नाम शांता, हेमा गायकवाड़ एवं भानमती बताई और बताये कि वे लोग जैसे ही मालगाड़ी तिल्दा के रेलवे यार्ड में आई हम पाँच लोग उसमें किनारे रखे हुए कोयले को अपने पास की प्लास्टिक की तगाड़ी मे भर कर अपने अपने घरों के पीछे की जमीन पर रख दिये, जिसे बाद में गोबर और मिट्टी मिलाकर लड्डू आकार का बना कर रख लेते थे और बाद मे उसे अपने पास रखी सिगड़ी मे जलाने का उपयोग करते है।

प्रथम दृष्टया रेलवे सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की धारा 3 (ए) का आरोपी पाये जाने पर उन्हें उनका अपराध बताते हुए आर.पी..(यू.पी.) एक्ट की धारा 06 के तहत धारा-03 (अ) आर.पी..(यू.पी.) एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

 जप्त संपत्ति का अनुमानित कुल मूल्यः- रू. 3000/-(तीन हजार रूपये है। सभी आरोपित महिलाओं को धारा-03 (अ) आर.पी..(यू.पी.) एक्ट मे गिरफ्तार कर आज उन्हें माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया l जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया l


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3