तिल्दा नेवरा। शहर व छेत्र में जमकर अवैध शराब बिक्री, कई ग्राम पंचायतों में कोचिया पद्धति हुई शुरू, चिचोली में गैंतरा मार्ग पर एक ठेले में खुलेआम शराब बिक्री

तिल्दा नेवरा। शहर व छेत्र में जमकर अवैध शराब बिक्री, कई ग्राम पंचायतों में कोचिया पद्धति हुई शुरू, चिचोली में गैंतरा मार्ग पर एक ठेले में खुलेआम शराब बिक्री

तिल्दा नेवरा। शहर व छेत्र में जमकर अवैध शराब बिक्री, कई ग्राम पंचायतों में कोचिया पद्धति हुई शुरू, चिचोली में गैंतरा मार्ग पर एक ठेले में खुलेआम शराब बिक्री

तिल्दा नेवरा। शहर व छेत्र में जमकर अवैध शराब बिक्री, कई ग्राम पंचायतों में कोचिया पद्धति हुई शुरू, चिचोली में गैंतरा मार्ग पर एक ठेले में खुलेआम शराब बिक्री


तिल्दा नेवरा शहर, खरोरा व आसपास के गांवों में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। यह गोरखधंधा तिल्दा नेवरा शहर, खरोरा सहित छेत्र में काफी फल फूल रहा है। कई छोटे बड़े ठेलो, गुमटियों, होटलों में बड़ी आसानी से गांव गांव में अवैध शराब उपलब्ध है। तिल्दा खरोरा मार्ग पर तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र में तो सुबह से देर रात तक अवैध शराब बिक्री कर परोसी जा रही है। 
ग्राम चिचोली में गैतरा रायखेड़ा मार्ग पर भाठा में सड़क किनारे एक ठेला में सुबह से रात तक खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिसका वीडियो फोटो भी हमारे पास उपलब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर खुलेआम शराब दुकान की तरह अवैध शराब बिक्री की जा रही है। 




इसी तरह से खरोरा छेत्र में कई अन्य जा पर भी भारी अवैध शराब बिक्री की जा रही है। तिल्दा ब्लॉक के अधिकांश ग्रामों में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री हेतु कोचिया पद्धति शुरू कर दी गई है। कई ग्राम के ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि अवैध शराब बिक्री के इस धंधे में कई सरपंच सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत की बाते सामने आई है। साथ ही तिल्दा व खरोरा छेत्र के अधिकांश ढाबों में देर रात तक अवैध रूप से शराब बिक्री कर शराब परोसे जाने की शिकायते भी सामने आई है।
इन सबसे गांवों का माहौल काफी खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।

आबकारी अधिकारी तिल्दा नेवरा,खरोरा वृत डी के प्रजापति से उनके मोबाइल में बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ा अभियान चलाकर कार्यवाई की जायेगी।

श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3