डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ
यह जानकर खुशी हुई कि आपका प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है ,यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है, इसके लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाईयां साथ ही मुझे तुमसे यह उम्मीद की तुम इसी तरह आगे भी सफलता प्राप्त करते रहोगे प्रधानाचार्य होम लाल पटेल, कार्यालय प्रमुख श्रीमती रेखा पटेल, नंदकिशोर कोठारी, डेविड साहू ,श्रीमती रेखा सहारे, श्रीमान घनश्याम दास बघेल, श्रीमती उमा निषादराज, श्रीमती चित्रलेखा शर्मा ,श्रीमती लोमेश्वरी साहू, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, के द्वारा भैया चंद्राकर निरोटी को सम्मानित करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना किए।