डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ

डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ

डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ

डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ


डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर से भैया चंद्रकांत निरोटी पिता सुरज लाल निरोटी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है। भैया चंद्रकांत निरोटी के सफलता की पीछे समस्त आचार्य गणों का मार्गदर्शन एवं छात्र के आगे बढ़ने की जुनून के कारण प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ एवं विद्यालय विकास समिति के संयोजक एवं समस्त सदस्यों ने भैया चंद्रकांत की सफलता का श्रेय छात्र की लगन एवं समस्त आचार्यो की कड़ी मेहनत का फल बताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

यह जानकर खुशी हुई कि आपका प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है ,यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है, इसके लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाईयां साथ ही मुझे तुमसे यह उम्मीद की तुम इसी तरह आगे भी सफलता प्राप्त करते रहोगे प्रधानाचार्य होम लाल पटेल, कार्यालय प्रमुख श्रीमती रेखा पटेल, नंदकिशोर कोठारी, डेविड साहू ,श्रीमती रेखा सहारे, श्रीमान घनश्याम दास बघेल, श्रीमती उमा निषादराज, श्रीमती चित्रलेखा शर्मा ,श्रीमती लोमेश्वरी साहू, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, के द्वारा भैया चंद्राकर निरोटी को सम्मानित करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

नंदकिशोर कोठारी जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3