तिल्दा नेवरा। नेवरा पुलिस की सक्रियता से तिल्दा में इंडिया नंबर वन के एटीएम चोरी होने से बचा

तिल्दा नेवरा। नेवरा पुलिस की सक्रियता से तिल्दा में इंडिया नंबर वन के एटीएम चोरी होने से बचा

तिल्दा नेवरा। नेवरा पुलिस की सक्रियता से तिल्दा में इंडिया नंबर वन के एटीएम चोरी होने से बचा

तिल्दा नेवरा। नेवरा पुलिस की सक्रियता से तिल्दा में इंडिया नंबर वन के एटीएम चोरी होने से बचा


तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग पर सासाहोली में विश्राम गृह के पहले इंडिया नंबर वन का एटीएम लगा हुआ है जहां बीती रात्रि लगभग 1.30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा उक्त एटीएम को चोरी का प्रयास किए। अज्ञात चोर सबसे पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल कर उक्त एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे ।
जहां पर पुलिस की सतर्कता से एटीएम चोरी होने से बच गया। बता दें अज्ञात लुटेरे एटीएम मशीन में भरे लाखों रुपए के उक्त मशीन को उखाड़ कर बाहर निकाल लिए थे इसी बीच रात्रि नेवरा पुलिस की गस्त टीम निकली हुई थी, पुलिस के वाहन में लगे सायरन को सुनकर अज्ञात चोर एटीएम मशीन को बाहर ही छोड़कर छोड़कर फरार हो गए।




 यहां बताना लाजमी होगा की इसके पहले तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरोरा में उक्त इंडिया नंबर वन के एटीएम मशीन को अज्ञात चोर उखाड़ कर ले गए जिसका सुराग अभी तक नहीं मिला है।

तिल्दा में पुनः घटना की पुनरावृत्ति हो रही थी जो कि पुलिस की सतर्कता से बच गई।




 उक्त इंडिया नंबर वन कंपनी के एटीएम लगा तो दिया गया है लेकिन गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है, साथ ही कई बैंकों में भी एटीएम लगा हुआ है जहां भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है, गार्ड नहीं होने से एटीएम मशीन लूटने वाले गिरोह एटीएम को निशाना बना रहे है।
तिल्दा नेवरा में उक्त एटीएम पुलिस की सतर्कता से तो चोरी होने से तो बच गया लेकिन इस घटना से एक बार फिर आमजन दहशत में है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3