महतारी वंदन का पैसा लोकसभा चुनाव के बाद भी आ रहा माताओं के खाते में, लोकसभा के बाद नहीं मिलेगा बोलने वाले कांग्रेसी मांगे माफी – लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
बालोद। “मोदी की गारंटी” के तहत किए गए वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना की पांचवी किस्त 1 जुलाई को माताओं के खाते में पहुंची है। इसके लिए डोंडी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है। तो साथ ही उन्होंने उन कांग्रेसियों से माफी मांगने की मांग की है जो लोकसभा चुनाव के पहले यह अफवाह फैला रहे थे कि लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिलेगा। युवराज श्री टेकाम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क यही है । भाजपा जो कहती है उसे जरूर पूरा करती है
जबकि कांग्रेस के कथनी और करनी में अंतर होता है। कांग्रेस सरकार में कई ऐसी घोषणाएं हुई जिन पर अमल ही नहीं किया गया और इसी का नतीजा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा लौटकर नहीं आई और भाजपा ने सत्ता पाई। महतारी वंदन योजना को लेकर अफवाह फैलाने वाले कांग्रेसियों से हम माफी की मांग करते हैं जो जनता को गुमराह करने में लगी रहती है और झूठ का सहारा लेती है। जबकि महतारी वंदन योजना आज प्रत्येक गरीब तबके की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधर रही है। यह बात शायद कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रही है और वह तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और जनता को बरगलाने का झूठा प्रयास कर रहे हैं । पर जनता सब समझ चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद भी अनवरत और समय पर महतारी वंदन योजना की किस्त महिलाओं के खाते में आ रही है और बाकायदा सबको मैसेज भी जाता है । जिससे महिलाएं उत्साहित और भाजपा सरकार के प्रति विश्वस्त है। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक महतारी वंदन योजना है। इस योजना के अंतर्गत अब तक सरकार की ओर से चार किस्त महिलाओं के बैंक खाते में जारी कर दी गई थी। और अब महतारी वंदन योजना की पांचवी किस्त सोमवार 1 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में जारी की गई है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 653 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की है। महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रुपए महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का वादा किया था। जिसे सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है अब तक इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को चार किस्त प्रदान की जा चुकी है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
जून में जारी हुई थी चौथी किस्त
आपको बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 देने की घोषणा की थी वहीं सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय सरकार ने पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 70 लाख 12 हजार 805 महिलाओं को योजना के पहले चरण में लगभग 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की थी। जिसके लिए रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी तरह अप्रैल और मई में दूसरी और तीसरी किस्त जारी की गई। वहीं योजना की चौथी किस्त की रकम 3 जून को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जारी की गई थी।
महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है। जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। और उन्हें अपनी छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े।