22 जुलाई से 12 अगस्त तक नई दिल्ली में रहेंगे सांसद विजय बघेल संसद के मानसून सत्र में होंगे शामिल
भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल 22 जुलाई से 12 अगस्त तक नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान संसद के मानसून सत्र में शामिल होंगे। इस कारण वे 12 अगस्त तक वे अपने क्षेत्र के आम लोगों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और मानसून सत्र में इस बार सालाना केंद्रीय बजट भी प्रस्तुत होगा। वहां और भी कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत होने वाले हैं।
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के बनने के बाद से छत्तीसगढ़ में भी पार्टी संगठन की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। सांसद विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में दूसरी बार भारी मतों के अंतर से जीत मिली है। इस जीत के बाद यहां कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है तथा उनसे मिलने वालों लोगों की प्रतिदिन भारी भीड़ लग रही है। लोकसभा क्षेत्र के कोने-कोने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं। अभी उनके दिल्ली प्रवास पर रहने की वजह से लोगों से मुलाकात नहीं हो सकेगी।
लोकसभा के इस सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करेंगी।