बेमेतरा:- निकुंज धाम में मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा
दिन भर चलेगा संकीर्तन गुरु प्रव्चन एवम महा प्रसादी वितरण
मेघू राणा जंजगिरी /भिलाई। गुरू बंधन का सार है,गुरू है प्रभु का नाम । गुरू अध्यात्म की ज्योति है,गुरू है चारो धाम । पूरे विश्व मे जब से सृष्टिकाल की रचना हूई तब से गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है ,इसी क्रम मे पूज्य श्री अशोक जी महराज की कृपा से श्री राधे निकुंज आश्रम शिक्षण एव जन कल्याण ट्रस्ट जंजगिरी (भिलाई) मे गुरू पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. जिसके अनुसार सुबह 9 से 10 बजे श्री निकुंजेश्वर महादेव की पूजन आरती, 10 से 10.30 बजे रोहिणी गौ धाम मे गौ माता का पूजन आरती,10.30 बजे भोग वितरण, 11.30 से 1 बजे गुरू वाणी प्रवचन ,गुरू पूजन पश्चात भोजन प्रसादी 1 बजे से, दोपहर 3 बजे से गुरूदेव से मिलन वार्ता संध्या 7 बजे गौ पूजन आरती अंत मे निकुंजेश्वर महादेव देव जी की महा आरती होगी।
इस आयोजन मे अपना अमूल्य समय दान हेतु गुरूदेव नारायण महराज जी सभी भक्तो से अपील की है। सफलतापूर्वक आयोजन को सम्पन्न करने अनेक शिष्य गणो के साथ पुनेश्वर साहू दुर्ग से व बस्तर से लोकेश गायकवाड़ जुटे हुए है। चर्चा मे लोकेश गायकवाड़ ने बताया कि शिव जी के आराध्य प्रभु श्री राम के चरण 12 वर्षो तक बस्तर संभाग के दूरस्थ वनांचल मे पड़े है ।वहा पर सनातन धर्म की सुरक्षा हेतु शिव पुराण, भागवत कथा व राम कथा के आयोजन मे गुरूदेव जी की गरिमामय उपस्थिति रहती है .व पूरे सात दिवस तक उस स्थान पर निवास कर यह कथाए निरंतर जारी रहती है।