तिल्दा नेवरा: चिकित्सा दिवस के परिपेक्ष्य में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन

तिल्दा नेवरा: चिकित्सा दिवस के परिपेक्ष्य में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन

तिल्दा नेवरा: चिकित्सा दिवस के परिपेक्ष्य में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन

तिल्दा नेवरा: चिकित्सा दिवस के परिपेक्ष्य में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन


खरोरा अंचल में सक्षम (आर.एस. एस. के अनुसांगिक संगठन) व एम. आर. एम. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा दिवस के परिपेक्ष्य में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन सक्षम के प्रांत संगठन मंत्री रामजी राजवाड़े जी के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुवा।

सर्वप्रथम भारतमाता श्रीराम रामदरबार के छायाचित्र मूर्ति पे माल्यापर्ण करते हुवे दीप प्रज्वलन के साथ सभी चिकित्सको अतिथियों का परिचय स्वागत सत्कार के बाद पर्यावरण संरक्षण हेतु 30 नग फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन ऐतिहासिक रहा खरोरा नगर के इतिहास में ऐसा आयोजन सक्षम के नेतृत्व में प्रथम बार हुवा। एम आर एम अस्पताल के इस आयोजन में सैकड़ो अस्वस्थ लोगो ने सहभागिता निभाते हुवे। 

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाईया भी प्राप्त कर पूर्ण संतुष्टि के साथ अपने गंतव्य की ओर गए। इस शिविर में प्रमुख रूप अपनी सेवा देने हेतु रायपुर से पधारे चिकित्सक डॉ.नम्रता सिरमौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.चंद्रन अग्रवाल होम्योपैथीक विशेषज्ञ, डॉ.सत्यनारायण पांडेय मेडिशिन विशेषज्ञ, डॉ.अनुपमा जोशी, नाक कान,गला, डॉ.संगीता कश्यप फिजयोथैरेपीस्ट, डॉ.मनीष श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रlकुर पांडेय, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.पायल तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शक्तिमान, डॉ. रोहित देशमुख, डॉ.प्रतीक देवांगन, डॉ. पूनम साहू, डॉ.मिताली मेहरा, डॉ. नूपुर पाटिल, डॉ.कांति भारती, डॉ. हिमांशी पाल, डॉ.अनन्या सिंह, डॉ.तोलीनिका जिमो जी आदि डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं दी।

रामजी भाई ने स्वास्थ्य शिविर के सबंध में अपनी बात रखते हुवे। कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगो को निरोगी काया स्वस्थ शरीर के साथ संघ के सेवा आयाम सक्षम के प्रयासों का परिणाम है। संघ के सभी संगठनों का एकमात्र लक्ष्य भारतमाता को पुनः विश्व गुरु बनाने के दिशा में प्रयासरत रहना है। जिनका माध्यम सेवा, राष्ट्रभक्ति है। हम सभी दीप बनकर एक से अनेक दीप जलाकर भारत को रोशन करने वाले लोग है। वैसे ही संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण कर भारत को अपने जीवन मे प्रथम मानने वालों की संगठन हैं।

चिकित्सा दिवस व स्वस्थ जीवन कैसे जिये उस पर एम आर एम हॉस्पिटल की संचालक डॉ. नम्रता सिरमौर ने प्रकाश डालते हुवे। कहा कि जीवन मे व्यवस्थित दिनचर्या के साथ योग प्राणायाम को नियमित स्थान देना चाहिए नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि संघ का कार्य सदैव से ईष्वरीय कार्य रहा है। संघ ने राष्ट्रभक्तो की एक बड़ा टोली इस देश में खड़ा की है। जो भारतमाता के लिए मर मिटने को सदैव तैयार रहते है। इन्ही देशभक्तों के नेतृत्व में यह आयोजन है। मेरे नगरपंचायत क्षेत्र में ऐसे आयोजन के लिए सभी सहयोगी आयोजको को साधुवाद दिया।
मंचसंचालन युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने किया।
यह आयोजन सक्षम, अनुपम हॉस्पिटल मोवा, आरोग्य भारती, सेवा भारती, नेत्र ज्योति सी.जी., सखी फॉउंडेशन, संघ का सेवा आयाम के माध्यम से सम्पन्न हुआ।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3