डॉ टुवानी ने की गृहमंत्री से भेंट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री, साथ ही साथ बालोद जिले के प्रभारी मंत्री माननीय विजय शर्मा का आज प्रथम बार बालोद नगर आगमन हुआ । जहां भाजपा जिला कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। गृह मंत्री जी ने वहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें महिला मोर्चा महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने उन्हें बताया कि कलेक्ट्रेट जाने में आमजनों को बड़ी मुश्किलों और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कलेक्ट्रेट बालोद शहर से बाहर काफी दूर पड़ता है। डॉ टुवानी ने उनसे आग्रह किया कि आम जनों के लिए कलेक्ट्रेट जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह सुविधा उन्हें बस स्टैंड और झलमला चौक से उपलब्ध करवाई जाए। इस आग्रह को मानते हुए माननीय शर्मा ने जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही ।