भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में अंग्रेजी माध्यम का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
खरोरा:- आज दिनांक 01जुलाई को भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा के अंग्रेजी माध्यम का शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष (शाला प्रबंधन एवम विकास समिति) व विशिष्ट अतिथि रश्मि वर्मा, सुमित सेन, सचिन अग्रवाल, पंचराम यादव, यज्ञदत्त शर्मा, गुरजीत कौर भाटिया की उपस्थिति में उमंग भरे माहौल में आयोजित किया गया। नव प्रवेशित छात्र - छात्राओं का तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, व पेन देकर हृदय से स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज ने दिया। शाला प्रवेश के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह विद्यालय सदैव संकृति, अनुशासन व भविष्य में आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया जाता है। इंग्लिश सीख रहे है इस माध्यम से अध्ययन कर रहे हैं, ये हमारा सौभाग्य है। रश्मि वर्मा (शाला प्रबंधन विकास समिति) के सदस्य ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को,बधाई देते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें, और पूरे प्रदेश में नाम रौशन करने की बात कही। गुरजीत कौर भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि, एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए, एक अच्छी शिक्षा जरूरी है विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने भी अपना स्पीच प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निशिता दीक्षित, पावस पटेल ने किया। कार्यक्रम समापन कर विशेष धन्यवाद ज्ञापन निशिता दीक्षित एवम कृतिका वर्मा ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन,शाहिना परवीन निशिता दीक्षित, रूपशीखा साहू, पारुल रजोरिया, शैलजा गौतम, पावस पटेल, अपूर्वा ओगरे, अंकृति भिड़े, नदीश साहू, अनिल कुमार, योगिता देवांगन, शेष शेखर शर्मा, सना करीम, आंचल कसार, जास्मि जोस, कृतिका वर्मा, अजय कुमार कुर्रे, प्रीति मिश्रा, लुकेश्वर उईक, आकाश परिहार, विक्रम आडिल ,अमर बर्मन उमाकांत पाध्याय सहित अंग्रेज़ी माध्यम के समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।