शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण खरोरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
खरोरा: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण खरोरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कार्यालय प्रभारी सुमित सेन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नियमित रूप से शाला आने के लिए कहा, कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्षद रश्मि वर्मा ने अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए पालकों से अपने घरों में बच्चों को अनुशासित करने का अनुरोध किया।
शासकीय भरत देवांगन हायर सेकंडरी स्कूल खरोरा की प्राचार्य रजनी मिंज ने पढ़ाई के महत्व को समझाया,।उप प्राचार्य हरीश देवांगन ने बच्चों को सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
बी आर सी सी संतोष कुमार शर्मा ने शासन के विभिन्न प्रकार योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन सी ए सी देवेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षक रमेश वर्मा, मोहित साहू ने किया। संस्था की प्रधान पाठक सुशीला वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प खरोरा के सचिन अग्रवाल, हरेन्द्र प्रताप गुप्ता,बिसौहा देवांगन, पार्षद पंचराम यादव, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र सेन समाजसेवी भूपेंद्र सिंह सलूजा, नोबल देवांगन,एस एम सी अध्यक्ष विजय शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रामसिंह घिलहरे, सुरेश कुमार साहू चंद्र भूषण धुरंधर, संतोष साहू,सी ए सी कैलाश बघेल, प्रधान पाठक गण संतोष वर्मा,नीलम एक्का, इंद्राणी वर्मा, लक्ष्मण सिंह वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, ईश्वरी पाण्डेय,पवारा नरवास दीपक वर्मा खरोरा संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।