सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है - सांसद विजय बघेल

सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है - सांसद विजय बघेल

सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है - सांसद विजय बघेल

सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है - सांसद विजय बघेल

मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल हुए विजय बघेल


​भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया। जहां दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मतदाताओं का ​अभिनंदन किया गया। इस जीत के लिए प्रदेश भाजपा निर्देशन में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह चौहान एंपीरियन रिसोर्ट भिलाई में हुआ। मतदाता अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा, वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रीतपाल बेलचंदन जी लोकसभा सहसंयोजक भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । 

विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी ने मुझे सांसद के रूप में चुने वैशाली नगर विधानसभा से विधायक के रूप में विधायक रिंकेश सेन को चुने अपने भाव के रूप में और यही परंपरा है नौ विधानसभा रही। सन् 2019 में विद्यारतन भसीन जी थे । इस दुर्ग संभाग में 20 विधानसभा है मुझे सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है । दुर्ग लोकसभा में सबसे ज्यादा मतों से विजई दिलाने वाला दुर्ग लोकसभा में वैशाली नगर विधानसभा रहा । दुर्ग लोकसभा की जनता से फिर से ऐसा ही प्रेम स्नेह मुझे मिलता रहा आप सभी के मान सम्मान को दिल्ली के लोकसभा में मैं रख सकु। रिकेश सेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मतदाता अभिनंदन समारोह है जिस मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मुख्यमंत्री विश्नु देव सांय जी को बैठाया है उन मतदाताओं का सम्मान समारोह है वैशाली नगर विधानसभा की जनता का सम्मान करता हूं जो विधानसभा से भजन कीर्तन करते हुए यहां पहुंचे मैंने विधानसभा में 51 हजार मतों से जीताने का कहा था कुछ कम मतों से जीत दिलाई लोकसभा में एक लाख मतों से जीताने का कहा कुछ कम से जीत हुआ मेरे विधानसभा में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया है मैं तो छै महिने का नवजात शिशु की तरह हूं आप ने विधायक बना दिया विधायक स्व विधारतन भसीन जी थे कुछ कम रुक जाते थे अब तो डबल इंजन की सरकार है विश्नु देव सांय जी की सरकार है काम हो रहा है सांय सांय एक एक हजार रुपए भी पहुंच रहा है महतारी वंदन का सांय सांय भिलाई हमारी शिक्षा धानी है आप सभी के विश्वास पर खरा उतरना है

 इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक महामंत्री ब्रिजेन्द्र सिंह प्रेम लाल साहू भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह प्रवीण पाण्डेय शंकर लाल देवांगन मंडल अध्यक्ष रुपराम सिन्हा अशोक गुप्ता विजय शुक्ला सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे। 
इसी प्रकार दूसरा मतदाता अभिनंदन समारोह अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई नगर में आयोजित हुआ। जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई लगू भारत है। आर्थिक भौतिक सभी लोग निवासरत है। मुझे 34 देशों में जाने का अवसर मिला । वहां पर भी भिलाई के बच्चे मुझे मिलें देश के कुछ हिस्सों में कांग्रेस ने ऐसा वातावरण बनाने की कोशिश की उन्होंने भ्रम फैलाया की संविधान में संशोधन करेंगे। 

इस से पहले भी संविधान में संशोधन किया गया । देश हित में जितने भी हुएं संविधान के निर्मण की मूल प्रति आज भी रखी हुई है। संविधान में पहली बार पंथनिरपेक्ष लिखा हुआ है। विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पार्टी के ऐसे भी समर्पित कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह जी जो चुनाव में अपने तीन चक्के की गाड़ी में घुमाते हुए घरों कर मतदाताओं को समझने का काम करते थे। जब लोकसभा में संविधान की किताब लेकर राहुल घुमाते थे। तब उनसे पूछा गया कि संविधान में कितने पेज है। तो नहीं बता पाए 251 पेज है। 

अनुराग सिंह जी ने बताया दुर्ग लोकसभा चुनाव में जब हम तीन लाख से ज्यादा मतों से जीताए थे। उस से भी ज्यादा मतों से कैसे जीते ये आप ने कर दिखाया चार लाख छब्बीस हजार मतों से आप सभी ने विजय बनाया। मैं अपने ओर से सभी का स्वागत हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी पूर्व विधायक अवधेश चंदेल पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू महेश वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह प्रेम लाल साहू स्वीटी कौशिक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा प्रीतपाल बेलचंदन योगेन्द्र सिंह रामखिलावन साहु तुलसी साहू गजानंद बंछोर तिलक राज यादव एस एन सिंह राजेश सिंह रविंद्र सिंह श्याम सुन्दर राव रश्मि सिंह। सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3