नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक सम्मेलन तुलसी में संपन्न
खरोरा: छत्तीसगढ़ धीवर समाज रायखेड़ा परगना द्वारा अध्यक्ष अशोक धीवर के संयोजन में 6 जुलाई को ग्राम तुलसी (नेवरा) में नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक सम्मेलन किया गया। जिसमें परिक्षेत्र के लगभग 60 गांवों के ग्राम प्रमुख एवं आम रैय्यत भारी संख्या में उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम धीवर (सरपंच सिवनी) युवाप्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष धीवर समाज, अति विशिष्ट अतिथि महेंद्र साहू (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि जितेंद्र निर्मलकर- कवि (कनकी), गोपाल वर्मा साहित्यकार (तिल्दा), मनहरण वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि (तुलसी), कमलेश मटियारा (रायपुर), भूपेंद्र तारक- कवि (माना बस्ती) तथा अशोक धीवर की अध्यक्षता एवं कुशल संचालन में संपन्न हुआ। सभापति जगन्नाथ सरपार (मढ़ी)-संरक्षक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, संरक्षक बलेश्वर सिंह धीवर (अमेरी), कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद धीवर (केसला), सचिव राजेंद्र धीवर (रायखेड़ा), कोषाध्यक्ष श्रवण धीवर (अमेरी), सलाहकार मेहत्तर धीवर (तुलसी), संगठनमंत्री जगराखन धीवर (बुडे़रा), उपकोषाध्यक्ष डॉ. घनश्याम धीवर (मलौद), अंकेक्षक सहदेव सहित परगना पंच दशरथ (मूरा), भोलू (बरौंडा), शंकर (कुर्रा), रामकिशुन(अमेरी), लोकेंद्र(टेकारी), थलेंद्र(मढ़ी), नोहर (रवेली), नरोत्तम (बरौंडा), सोनचंद(तुलसी), भुरवाराम(सारागांव) सहित विभिन्न ग्राम प्रमुख तथा हजारों की संख्या में आम जनता उपस्थित हुए। कवियों ने कविता पाठ तथा अतिथियों ने नशा मुक्ति विषयक उद्बोधन से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। संयोजक अशोक धीवर द्वारा नशा मुक्ति संकल्प साधना करवाकर अभिमंत्रित करके जल पिलाया गया। जिसके परिणामस्वरूप लोगों को नशा करने की इच्छा ही नहीं होती। जो लोग नशामुक्त हैं उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी रात भर उपस्थिति रही। अंत में सबको नशा विरोधी वीर प्रमाण पत्र से देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सभी समाज के लोगों ने जमकर तारीफ की और ऐसे कार्यक्रम पुनः करने की इच्छा जताई। ज्ञात हो कि अशोक धीवर- पेंटर, मूर्तिकार, साहित्यकार, संपादक एवं छंद साधक के साथ-साथ कुशल संचालक एवं श्रेष्ठ वक्ता भी है। ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व वाले अध्यक्ष पाकर समाज भी गौरवान्वित है। निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम पुनः करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे नशा मुक्त लोगों की संख्या बढ़ती रहे।