संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल सचिव कमलजीत सिंह मांन के नेतृत्व में स्कूल एवं टाउनशिप की समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक (माइंस), लौह अयस्क समूह-राजहरा श्रीमान आर बी गहरबार से मिला
यूनियन प्रतिनिधि मंडल में संगठन सचिव तोरण लाल साहू ,कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू ,देवेंद्र ऊईके,
उमेश पटेल ,हंस कुमार ,नरेंद्र जनबंधु, ईश्वरलाल डडसेना चर्चा में शामिल थे।
प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से कहा कि राजहरा टाउनशिप व स्कूल में अनेक ऐसी समस्याएं हैं, जिनके लिए एसकेएमएस यूनियन द्वारा नियमित रूप से मांग की जाती रही है, मगर प्रबंधन द्वारा इन्हें हल करने के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। इन समस्याओं को यूनियन द्वारा पुनः उठाया जा रहा है। प्रमुख समस्याएं, जिन पर प्रबंधन का ध्यान बार-बार आकर्षित करना पड़ता है -
1. टाउनशिप राजहरा में संचालित डी ए वी स्कूल के प्राइमरी विंग की हालत बहुत खराब है। क्लास रूम में जगह-जगह पानी टपक रहा है। स्कूल की गैलरी में भी छत से पानी गिर रहा है। स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ते हैं उनके बैठने की जगह व चलने फिरने के स्थान में पानी टपक रहा है। स्कूल बिल्डिंग के प्रवेश द्वार के छज्जे खराब हो गए हैं तथा पानी टपक रहा है जिससे कभी भी छज्जा गिरने से दुर्घटना हो सकती है। स्कूल के आसपास झाड़ियां बड़ी-बड़ी हो गई है, जिसमें जहरीले कीड़े-मकोड़े हो सकते हैं, जिसके कारन कभी-भी बच्चों को के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है। बच्चों का साइकिल स्टैंड कई वर्षों से खराब है। साइकिल स्टैंड में साइकिल खड़े करने की जगह नहीं है। बारिश में बच्चों के हाथ धोने के लिए शेड नहीं है। शेड बनवा दें ताकि बच्चे बारिश के दिनों में वहां जाकर बिना भीगे पानी पी सकें एवं हाथ साफ कर सकें।
2. सीनियर विंग में भी लैट्रिन बाथरूम में अच्छी साफ सफाई की आवश्यकता है तथा कुछ दरवाजे ठीक से नहीं लगते हैं उनकी भी मरम्मत करवाएं।
3. टाउनशिप बिजली विभाग में अनेक बार शिकायत करने पर भी घरों के सीलिंग फैन को न ही बदला जाता है और न ही रिपेयर किया जाता है। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट यदि खराब हो गई है तो अनेक बार शिकायत करने पर भी नहीं ठीक की जाती और बताया जाता है कि हमारे पास स्ट्रीट लाइट उपलब्ध नहीं है। अतः बारिश के दिनों में स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता से चेंज कर देने तो कर्मचारी एवं उनके परिवार को आने-जाने में सुरक्षा मिलेगी।
4. टाउनशिप में मानसून प्रिपरेशन की कोई तैयारी नहीं होती है। पिछले कुछ बरसों से नाली की सफाई तथा झाड़ियों की कटाई आदि कुछ भी नहीं हो रहा है जिसके कारण टाउनशिप में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। बारिश का पानी नालियों में जमा है जिसके कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं।
5. झाड़ियां में जहरीले कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जिसके कारण कभी भी कर्मचारियों के परिवार में कोई बड़ी घटना हो सकती है अतः आप जल्द से जल्द झाड़ियों की कटाई तथा नालियों की सफाई करवाने का आदेश दें।
6. नगर प्रशासक से शिकायत करने के बाद भी मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बीमारी फैलने का संभावना है।
7. टाउनशिप में क्वॉर्टर की मरम्मत के लिए अनेक बार शिकायत करने पर भी समाधान नहीं होता अतःआपसे निवेदन है कि कर्मचारियों की समस्या व टाउनशिप से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें।
8. टाउनशिप के अंदर आवारा कुत्तों एवं आवारा पशुओं का जगह-जगह पर झुंड में घूमते रहते हैं जिसके कारण नाइट शिफ्ट में आने जाने वाले कर्मचारी की आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
9. टाऊनशिप की सड़कों में अनेक स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। जर्जर सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ करवाई जावे।
आपसे निवेदन है कि इन समस्त समस्याओं का उचित समाधान करवायें ताकि हमारे कर्मचारी सुरक्षित रूप से अपने कार्यस्थल पर आना-जाना कर सके तथा हमारे बच्चे स्कूल में सुरक्षित अध्ययन कर सकें।