बालोद: जिला अध्यक्ष बने छन्नू साहू

बालोद: जिला अध्यक्ष बने छन्नू साहू

बालोद: जिला अध्यक्ष बने छन्नू साहू

बालोद: जिला अध्यक्ष बने छन्नू साहू 



बालोद: दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को गंगा मैया मंदिर प्रांगण झलमला में स्कूल सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें छन्नू साहू जिला अध्यक्ष चुने गए उपाध्यक्ष तिलेश्वर सिंहl, सचिव माखनलाल सोनवानी, कोषाध्यक्ष गंभीर राम साहू, प्रवक्ता भुवनेश्वर लाल पटेल, संरक्षक शंभू राम साहू, सलाहकार जितेंद्र कुमार इंदौरिया एवं मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार सोनकर जी बने बैठक में जिले के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे

नवनिर्वाचित पदाधिकारी का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया छन्नू साहू ने बताया कि 14 वर्षों से अंशकालिक के रूप में करते-करते हम थक चुके हैं जिसमें हमारे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है पूर्व भूपेश सरकार ने हमें 10 दिन में पूर्णकालीन करने का वादा किया और 5 वर्षों तक उनकी सरकार के चलते हमारी कोई सुनाई नहीं हुई,,,

मोदी जी की गारंटी ,,,,,

वर्तमान में भाजपा की सरकार ने मोदी जी की गारंटी में 50% बढ़ोतरी की घोषणा पत्र में बात कही है पर आज तक कुछ नहीं हुआ है आने वाला नगरी निकाय चुनाव में इसका असर दिखने को मिलेगा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हम विद्यालय की साफ सफाई करते हैं और स्कूल के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ के स्कूलों को स्वच्छ बनाने में हम भूमिका निभाते हैं,।

केवल एक ही मांग है,,,,

हमारी केवल एक ही मांग है अंशकालीन से पूर्ण कालीन एवं भृत्य के पद पर समायोजन करना जिससे कि हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके,,,

आगे की कार्य योजना है,,

आगे हमारा कार्य होगा मई जून महीने का वेतन दिलाना,

प्रयास सभी विद्यालय में देखा गया है कि गर्मी के मौसम में समर कैंप का आयोजन किया गया था और स्कूल की हरियाली को बनाए रखने के लिए स्कूल सफाई कर्मचारी पानी डालने भी जाते हैं जिससे की स्कूल का पौधा हरा भरा रहता है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नाम में पौधा लगाने का अभियान चलाया है पर विद्यालय में जो पौधे हरियाली हैं वह स्कूल सफाई कर्मचारी की वजह से ही है गर्मी के मौसम में बारिश न होने की वजह से सभी पौधे सूख जाते हैं पर कर्मचारी उन्हें पानी देकर सीचता है और हरा-भरा रखता वीहै लेकिन दुख की बात यह है कि इतने कम मानदेय के बावजूद डेढ़ माह का वेतन नहीं दिया जाता सबसे पहले पूरे बालोद जिला के समस्त कर्मचारियों का वेतन दिलवाने प्रथम प्राथमिकता है,,

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3