आल इंडिया AISF स्टूडेंट्स की संभागीय बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 15/07/2024 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) का बैठक संभागीय स्तर को सी पीआई जिला कार्यालय सुकमा में रखा गया था। इस बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कु. सगमित्रा जेना उपस्थित थे और बस्तर संभाग के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF)/ ऑल इंडिया युद्ध फेडरेशन(AIYF)के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पिछला राष्ट्रीय परिषद बैठक 29तथा 30/06/2024 को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में दो दिवसीय बैठक रहा है जिसमें AISF के राष्ट्रीय नेतृत्व नेता कॉमरेड विक्की माहेश्वरी अध्यक्ष रहे , कॉमरेड विक्की का शासकीय नौकरी में पदस्थ होने के कारण राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी साथियों से चर्चा कर सर्व सम्मति के साथ कॉमरेड विराज देवांगन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निम्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है।
दिनांक 24/07/2024 को धरना बैठना है तथा अनेक मुद्दों को लेकर रैली भी निकलना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लड़ना है। जिसमे आपको स्कूल, आश्रमों में पढ़ने , खान पान संबंधित , छात्र/छात्राओं की आश्रम , कॉलेज हॉस्टलों की सीट की वृद्धि के सम्बन्ध तथा कई छात्र / छात्राओं के नेट पेपर लिंक होने के सम्बन्ध ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर लड़ना है।
(1) दिनांक 18/07/2024 दिन गुरूवार को तोंगपाल में अपने पढ़ाई संबंधित , रहन सहन के सम्बन्ध ऐसे कई मुद्दों को लेकर छिंदगढ़ से लेकर तोंगपाल तक जितने स्कूल ,आश्रमों में समस्या है उन समस्या को लेकर तोंगपाल तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपना है।
(2) दिनांक 19/07/2024 दिन शुक्रवार को दोरनापाल से लेकर कोन्टा तक जितने भी स्कूल, आश्रम, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक में पढ़ाई से लेकर रहन सहन , खान पान ऐसे ही तमाम समस्याओं को लेकर कोन्टा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपना है।
(3) दिनांक 20/07/2024 शनिवार को गादीरास ब्लॉक के अन्तर्गत भी जितने स्कूल, आश्रमों, प्री मैट्रिक मन में मुल भूत समस्याओं को लेकर गादीरास तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपना है।