नए कानून पर सेमिनार का आयोजन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने की जानकारी

नए कानून पर सेमिनार का आयोजन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने की जानकारी

नए कानून पर सेमिनार का आयोजन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने की जानकारी

नए कानून पर सेमिनार का आयोजन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने की जानकारी


खरोरा: खरोरा थाना परिसर मे नये भारत का नया कानून कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधि ,राजनीतिक पार्टी पदाधिकारी व आम लोगों को नया कानून न्याय संहिता के संबंध मे जानकारी दी गई /
 छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश मे आज से नया कानुन भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 आज से लागू होने पर नये कानुन के संबंध मे पुरे प्रदेश के आम जन मानस तक इस नये कानुन के संबंध मे जनकारी देने उदेश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , खरोरा थाना परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे खरोरा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि , नगर पंचायत परिषद, ग्रामीण क्षेत्र से आये पंच सरपंच सहित आम लोगों उपस्थित मे थाना प्रभारीखरोरा दीपक पासवान ने जानकारी देते बताया भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार नये कानुन का उदेश्य जहां पहले से चले आ रहे कानुन में दण्ड देने का उद्देश्य निहित होने के चलते उसेमें बदलाव कर न्याय देने उदेश्य से न्याय संहिता 2023लागू किया है जिसके तहत जहां कई धाराओ को विलोपित किया है साथ ही नाबालिग व 18साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने पर उम्रकैद तक की सजा है वही दुष्कर्म कर हत्या जैसे गंभीर अपराध पर फांसी देने का प्रावधान नये कानून मे किया है थाना प्रभारी ने बताया आत्महत्या करने के दौरान बचे लोगों पर अब अपराध दर्ज नही होगा 

इस अवसर पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिह ठाकुर ने उपस्थित लोगों को नये कानुन के बारे मे बताते हुए कहां कि अब कानुनी भाषा मे उर्दु की जगह सरल हिंदी भाषा का उपयोग होने से जन मानस को सहुलियत मिलेगी ,समाज सेवी व राईस मील एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कानुन मे बदलाव को लेकर खुसी जहीर करते अपराध और अपराधी को सजा मिलने की वकालत करते आम लोगों को कानुन का सहयोग मिलने व आम लोगों को अपराध मे पुलिस का सहयोग देने की बात कही कार्यक्रम मे उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने न्याय संहिता 2023का आज अस्तित्व मे आने पर नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जम कर तारीफ करते कहां कुछ कानुन अंग्रेज के जमाने से चली आ रही थी जिसे बदलकर अब न्याय संहिता बनाने से आम लोगों को कानुन के तहत जहां न्याय मिल पायेगा वही अपराधी को कानुन का डर भी रहेगा ।इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने नव पदस्थ थाना प्रभारी से खरोरा क्षेत्र मे बिक रहे अवैध शराब बिक्री रोके जाने के साथ साथ नशे की गोली व चाकूबाजी की घटना को रोकथाम करने की बात कही जिसे नव पदस्थ थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते कार्यवाई की बात कही इस अवसर पर पार्षदगण पत्रकारगण,थानान्तर्गत सरपंच ,पंच ,जनप्रतिनिधि , कोटवार, जनप्रतिनिधी, पुलिस के जवान उपस्थित रहे।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3