प्री असेसमेंट ऑनलाइन परीक्षा टेस्ट संपन्न
खरोरा: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा ई.एस.पी.एल.कोड 852 में दिनांक 08 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक आयोजित प्री असेसमेंट ऑनलाइन परीक्षा टेस्ट आज संपन्न हो गया। विद्यालय के 90% बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमे कक्षा 6वीं, 7वीं , एवम कक्षा 8वीं के बच्चें शामिल है। इस परीक्षा आयोजन में बच्चों का खासा उत्साह देखने को मिला, और आगामी माह में ऐसे टेस्ट आयोजन की विचार भी बच्चों द्वारा रखी गई। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा कंप्यूटर विषय से संबंधी 25 वस्तुनिष्ट प्रश्न आधारित ऑनलाइन प्रश्न प्राप्त हुए थे।
ऑनलाइन परीक्षा टेस्ट में बच्चों का परिणाम उत्तम रहा। शाला के प्रधान पाठक सुशीला वर्मा द्वारा कहा गया की, ऐसे ही परीक्षा आयोजित बीच-बीच में उच्च कार्यालय एवम आईसीटी प्रोजेक्ट के द्वारा कराई जानी चाहिए, जिससे बच्चों की आकलन परिलक्षित होती रहे।
इस ऑनलाइन परीक्षा को कुशल संचालन डीजी मित्र अमर बर्मन द्वारा की गई।