बेमेतरा:- भाजपा युवा नेता वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस
मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा के पूर्व छात्र नेता एवं वर्तमान भाजपा के युवा नेता वैभव यादव ने अपना जन्मदिवस एक अनोखे और यादगार तरीके से मनाया। उन्होंने दिन की शुरुआत राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर में पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करके किया। इसके बाद, उन्होंने अनाथालय और भाठागाँव स्थित बस स्टैंड के समीप ज़रूरतमंदों को फल,नमकीन आदि खाद्य सामग्री वितरण करके उनके साथ केक काट कर जन्मदिवस मनाया साथ ही, उन्होंने अस्पतालों में जाकर मरीजों में फल वितरण किया और महादेवघाट में साथी कार्यकर्ताओं संग मिलकर वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। अपने मित्रों और परिवार के साथ भी उन्होंने इस दिन को यादगार बनाया।बेमेतरा के पूर्व ज़िला मीडिया प्रभारी वैभव यादव का मानना है कि जन्मदिन केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि ज़रूतमंदों की मदद करके , उनसे आशीर्वाद लेकर के सकारात्मकता एवं जीवन में प्रेम का संचार और भगवान के प्रति कृतज्ञता के लिए मनाना चाहिए। उनके जन्मदिवस पर भाजपा एवं यादव समाज के कई बड़े नेताओ ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दिया।