एक जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों को यूनियन की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी

'

एक जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों को यूनियन की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी

एक जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों को यूनियन की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी

एक जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों को यूनियन की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी


संयुक्त खदान मजदूर संघ के द्वारा राजहरा माइंस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा उपलब्धता तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत किए जाने के संबंध में लगातार प्रबंधन से मांग की जा रही थी। इसी संबंध में मुख्य महाप्रबंधक (खदान) तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (खदान) जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल भिलाई से लगातार चर्चा की जा रही थी। पिछले माह सचिव कमलजीत सिंह मान के साथ संयुक्त खदान मजदूर संघ यूनियन के प्रतिनिधियों तथा डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (खदान) के साथ मीटिंग हुई। उसके बाद राजहरा माइन्स ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक आर.बी. गहरवार की उपस्थिति में माइन्स ऑफिस के सभागृह में डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर, डॉक्टर मनोज डहरवाल - मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजहरा माइंस अस्पताल, सी.श्रीकांत-महाप्रबंधक प्रभारी राजहरा, बिपिन कुमार - महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं), जी.एस.पलनीवेल, महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल राजहरा, एम.डी. रेड्डी, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) तथा जयसिंह बघेल-सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) आदि अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः बैठक हुई थी। इस मीटिंग में डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों को राजहरा माइंस अस्पताल में भिलाई से प्रत्येक माह नियमित रूप से एक या दो बार भेजने की व्यवस्था की जावेगी। इसी कड़ी में 1 जुलाई को सर्जरी विशेषज्ञ, ऑर्थो विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी, डाइटिशियन तथा फिजियोथैरेपी विभाग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने राजहरा माइंस हॉस्पिटल ओ.पी.डी. में अपनी सेवा प्रदान की।

संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कमलजीत सिंह मांन के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधि तोरण लाल साहू, राजेश कुमार साहू, कुलदीप सिंह, डी डी वर्मा, ओपी शर्मा, नरेंद्र जनबंधु, आर.बी.सिंह, सी.जी. केटी, मल्लूराम, हंस कुमार, सुनील कुमार आदि ने डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर व भिलाई से आए सभी डॉक्टरों को राजहरा माइंस हॉस्पिटल में अपनी सेवा देने के लिए धन्यवाद दिया तथा एक जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों को यूनियन की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।

इस अवसर पर डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर ने कहा कि आप लोगों के द्वारा हमारा जो सम्मान किया गया है उसके लिए हम चिकित्सक टीम की ओर से धन्यवाद करते हैं और आगे कहा कि माइंस के कर्मचारियों को इन सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओ पी डी सुविधा नियमित रूप से प्रत्येक माह की 1 तारीख को सुनिश्चित करते हैं। यदि 1 तारीख को किसी कारण से अवकाश या रविवार का दिन होता है तो 2 तारीख को डाक्टर आएंगे जिसकी पूर्व में सूचना दे दी जावेगी जिससे माइंस के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3