श्री अंजनेश्वर व्यायामशाला का हुआ लोकार्पण

श्री अंजनेश्वर व्यायामशाला का हुआ लोकार्पण

श्री अंजनेश्वर व्यायामशाला का हुआ लोकार्पण

श्री अंजनेश्वर व्यायामशाला का हुआ लोकार्पण

शहर का विकास अनवरत जारी रहेगा- किरण सिंहदेव


डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में श्री अंजनेश्वर व्यायाम शाला का विधिवत लोकार्पण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव एवं महापौर शफीरा साहू के द्वारा फीता काटकर किया गया । व्यायाम शाला लोकार्पण में पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,वार्ड पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे उपस्थित रहे । 
लोकार्पण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड वासियों के लिए अत्यंत सुखद पल है कि अंजनेश्वर देवालय में व्यायाम शाला का लोकार्पण किया जा रहा है । महापौर निधि से व्यायाम शाला सामग्री क्रय किया गया है । देव ने कहा शहर विकास अनवरत जारी रहेगी ,जनमानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है । शहर का चौमुखी विकास किया जाएगा । वही विधायक किरण देव ने वार्ड पार्षद  संजय पांडे एवं वार्ड वासियों की मांग पर वार्ड में 15 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लाक विधायक निधि से लगाने की घोषणा किया ।


 
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने व्यायाम शाला के लोकार्पण अवसर पर सभी वार्ड वासियों को शुभकामनाएं देते व्यायाम शाला के अतिरिक्त सामग्री के लिए महापौर निधि से और 02 लाख देने की घोषणा किया , उन्होने कहा कि शहर विकास के लिए जो कुछ भी अच्छा होगा, वह लगातार करती रहेंगी ।विदित हो कि पूर्व में महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा इस व्यायामशाला के लिए छह लाख रुपये की लागत से व्यायामशाला सामग्री प्रदाय कीं थी।

वार्ड पार्षद संजय पांडे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विधायक  किरण देव से वार्ड विकास के संबंध में राशि की मांग की ,जिस पर विधायक ने विधायक निधि से राशि देने की घोषणा किया ।साथ ही महापौर ने व्यायाम सामग्री के लिए भी अतिरिक्त राशि देने की घोषणा किया । जिसके लिए संजय पांडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते वार्ड वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक एवं माननीया महापौर जी ने जब जब इस वार्ड को ज़रूरत पड़ी आवश्यक संसाधन हेतु पर्याप्त राशि की अनुशंसा की है। इस व्यायाम शाला के साथ साथ उन्होने मोहन नगर में पार्क में भी ओपन जिम लगाने हेतु 12 लाख रुपये की स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान कर दी थी। जिसके लिए वह दोनों अतिथियों का सदस्य आभार व्यक्त करते हैं।

 इस दौरान अध्यक्ष सुरेश गुप्ता , आर्येंद्र आर्य एमआईसी सदस्य सुश्री भारती श्रीवास्तव, त्रिवेणी रंधारी ,युवा मोर्चा जिलाद्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव,लक्ष्मण झा, अभिषेक तिवारी, पंकज आचार्य, अनिल लुककड़, सुप्रियो मुखर्जी, रंगा राव ,शुभ्रा दास , राजेश महावर , मुन्नी देवी सिंह , नीलिमा साहा,अनीता कुंडू अजय बेशरा, बुधराम कश्यप, भुवन बघेल, सुकुमार धर एवं, अंजनेश्वर नव युवक मंडल समिति की ओर से गोविंद वर्मा ,प्रकाश शिंदे,अनिल ठाकुर, राहुल वर्मा,अमर वर्मा राकेश साहू जितेंद्र वर्मा राकेश पटेल जगदीश भारती टिंकू,निर्मला देवनाथ,विद्या राज शैलजा वर्मा,हेमू दीपा कमला मानती प्रतिभा वर्मा ज्योति वर्मा एवं काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3