बजट 'विकसित भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में भारत को तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प जो पीएम मोदी ने किया है उसी के अनुसार वित्तमंत्री का यह बजट देश की आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला है,दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में यह बजट काफी अहम साबित होगा।उद्योग की तरक्की करने वाला और नए रोजगार क्रिएट करने वाला है।यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की जनआकांक्षाओं को पूरा करेगा,आधारभूत ढांचा प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाने में सहायक होगा,स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट बढ़ाने से टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त बचत होगी।बजट में 12 इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी मिलने के बाद एमएसएमई सेक्टर में और भी ज्यादा विकास होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।इसके साथ ही एमसीबी के लिए वित्तीय पैकेज का जो ऐलान किया गया है,वह भी काफी ज्यादा फायदेमंद होगा।स्किल डिवेलपमेंट और उच्च शिक्षा के मदद तथा इंटर्नशिप की योजना से गांव के युवाओं के सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है।कौशल विकास और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं।बजट में पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना पूरी तरह से झलकता है।इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।इस बजट में छोटे व्यापारियों,लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।मोदी सरकार 3.0 का यह पहला बजट लोकसभा चुनाव में एनडीए द्वारा किए गए वादों को पूरा करता है और भारत के नागरिकों की आशाओं, आकांक्षाओं और उनके सपनों को परिपूर्ण करता है।गरीब,युवा,अन्नदाता और नारीशक्ति के समार्थ्य को उजागर करने के लिए इस बजट में विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।जो की कारगर साबित होंगी।इस प्रगतिशील बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और लगातार सातवीं बार देश के विकास को गति देने वाला बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई।