अपनी मांगों को लेकर विधायक ईश्वर साहू जी को सोपे ज्ञापन विधायक जी ने कहा मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाऊंगा,,,,
जिला अध्यक्ष बनते ही छन्नू साहू जी ने स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांगों में तत्परता दिखाई और सजा विधायक ईश्वर साहू जी को केवल एक ही मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन कर भृत्य के पद पर समायोजित करने की गुहार लगाई, स्कूल सफाई कर्मचारी सन 2011 से कार्य करते आ रहे हैं
जिसमें अल्प वेतन ही मिलता है2000/3000 में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता सफाई के साथ-साथ साला प्रबंधन समिति की बैठक का सूचना घूमना , हस्ताक्षर करवाना, पौधों में पानी डालना ,सुखl राशन लाना और शाम को स्कूल बंद करने की जाने की वजह से अन्यत्र जगह काम में नहीं जा सकते अतः हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करें और मांग को पूर्णकालिक करने में तत्परता दिखाई जाए,,
शासन को अवगत हो की सीधी भर्ती निकालने की बजाय सर्वप्रथम स्कूल सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता दिया जाए एवं भृत्य की पद पर समायोजन किया जाए इस तरह अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार जल्द से जल्द नहीं करती तो आगे की रणनीति बनाकर रूपरेखा तैयार कर उग्र आंदोलन की जाएगी,,,