‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में 04 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. समीर दसपुत्रे, सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। डॉ. समीर दसपुत्रे ने छत्तीसगढ़ में 01 जुलाई 2024 से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारीकियों को विस्तार से बताते हुए सेमेस्टर पद्धति के कारण आये बदलाव को स्पष्टता से रेखांकित किया।
छात्र-छात्राओं को अपने फैकेल्टी के अलावा दूसरे फैकेल्टी के विषयों को पढ़ने की आजादी मिलेगी। साथ ही साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए वैल्यू-एडेड कोर्स करना भी अनिवार्य होगा। अब 30 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन एवं 70 प्रतिशत अंक विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने इस कार्यशाला में आये सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में निर्णायक भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही के प्राचार्य एम.एल.देशमुख, डॉ.लीना साहू, जिला संगठक रा.से.यो. एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक .डी.एस.सहारे, डॉ. आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, भूपेन्द्र कुमार, श्रीमती ऋतु सोरी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला का संचालन डॉ. अभिषेक पटेल ने किया तथा आभार ज्ञापन महाविद्यालय में NEP संयोजक श्री आर.पी.निषाद ने किया।