महिला कमांडो वार्ड 07 के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली के सभी बच्चों को एक एक कॉपी और पेन का वितरण किया गया
महिला कमांडो वार्ड 07 के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने हेतु पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली के सभी बच्चों को एक एक कॉपी और पेन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका सुश्री किरण श्रीवास्तव, शिक्षक तुमेन्द्र कुमार साहू ,शिक्षिका श्रीमती होमेश्वरी साहू ,महिला कमांडो समिति के अध्यक्ष पत्रिका बंजारे, कोषाध्यक्ष इंदिरा मानिकपुरी,सचिव मानो यादव सदस्य कुमारी मांडवी, रमला यादव, खिलेश्वरी साहू, बुधिया बाई,देवकी, जामुन बाई,मीना,पूर्णिमा, भानबाई, अंजनी बाई साहू,द्रोपति ,बबिता,सावित्री,केसरी एवं शाला विकास समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।