"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत तौलीपाली के स्कूल मैदान में लगाया गया पेड़
फगुरम। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा अड़भार मंडल के उपाध्यक्ष अमित कुमार निराला द्वारा ग्राम तौलीपाली के स्कूल मैदान में मां के नाम एक पेड़ लगाया गया।
अमित कुमार निराला ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया गया हैं और उनके द्वारा समस्त देशवासियों से अपील किया गया है कि सभी अपने मां के नाम पर एक पेड़ आवश्यक लगाए। जिससे आने वाले दिनों में पर्यावरण संतुलन बना रहे। भाजपा द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 8 जुलाई को स्कूल मैदान में पेड़ लगाया है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हेमंत वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।