स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक 28, 29,30 जून लखनऊ -अयोध्या में सम्पन्न हुई
यह राष्ट्रीय परिषद बैठक 340 कार्यकर्ताओं की प्रतिभागिता के साथ अभी तक की सर्वाधिक संख्या वाली बैठक हुई जिसमें मातृशक्ति की भी सर्वाधिक (47) सहभागिता रही।
बैठक में पूरा समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय वी० भागैय्या जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के साथ-साथ स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
विविध संगठनों से जिनमें मुख्यतः लघु उधोग भारती,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,सहकार भारती, वनवासी कल्याण आश्रम,हिन्दू जागरण मंच, पर्यावरण गतिविधि,अक्षय कृषि परिवार के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।
अन्य सहभागी संगठनों आई०आई०डी०(IID), वक्रांगी समूह एवं गायत्री परिवार की भी बैठक में सहभागिता रही।
स्वदेशी,स्वावलंबन एवं शोध यह 3 विषय बिन्दु अपने आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के केन्द्र बिन्दु के रूप में रहें ,इस विषय पर भी सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से तय किया।
जनसंख्या का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव एवं 2047 का समृद्ध एवं महान भारत ,विषयों पर 2 प्रस्ताव भी अपनी बैठक में रखें गये जिसे सर्वसम्मति से पारित भी किया गया।
विश्व भर के भारतीयों को देश की समुन्नति में लगाना( Brain Gain),उद्यमिता का जैविक पथ,पंच परिवर्तन सहित स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के कोर विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में आगामी कार्य योजना जिनमें विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग,अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास, उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, जैविक उद्यमिता को लेकर व्यापक जनजागरण एवं स्वदेशी मेलों को लेकर भी योजना तैयार हुई।
बैठक का मुख्य आकर्षण अयोध्याधाम में प्रभु रामलला के भव्य एवं दिव्य दर्शन रहे। जहां से सभी कार्यकर्ता एक नई उर्जा एवं प्रेरणा लेकर अपने-अपने गन्तव्यों को रवाना हुए।
बैठक उपरांत अपने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग भी अयोध्या धाम में ही सम्पन्न हुआ जिसमें 39 पूर्णकालिकों की सहभागिता रही।