बेमेतरा:- गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प बजट है :- दीपेश साहू

बेमेतरा:- गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प बजट है :- दीपेश साहू

बेमेतरा:- गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प बजट है :- दीपेश साहू

बेमेतरा:- गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प बजट है :- दीपेश साहू


मेघू राणा बेमेतरा :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने एस बजट को विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज बताया है. साहू ने इसे 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया है.साहू ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है. उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है. विधायक दीपेश साहू ने आगे कहा की इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3