"विजय दिवस में शहीदों को किया नमन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, जिला बालोद (छ.ग.) में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भाषण एवं कविता पाठन का आयोजन किया गया। इस अवसर में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डी.एस. सहारे ने संबोधन करते हुए कारगिल के शहीदों को नमन किया साथ ही उनके बलिदान को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने देश के विकास में स्वयं को न्यौछावर कर, अपने कर्तव्यों के पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण मौजूद थे।