भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बैंक कर्मियों का किया सम्मान
भारतीय स्टेट बैंक के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने भारतीय स्टेट बैंक के आदर्श नगर शाखा में कार्यरत बैंक कर्मियों द्वारा खाता धारकों को दी जा रही संतोष पूर्ण सेवाओं को सम्मान देने सभी कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने आदर्श नगर शाखा के सभी स्टाफ सदस्यों को स्थापना दिवस की शुमकामनाएँ देते हुये डिजिटल बैंकिंग पर ज़ोर देते हुये उत्तम एवं त्वरित ग्राहक सेवा प्रदान कर बैंक को नई उचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया।इस मनोबल बढ़ाने वाले कार्य के लिए शाखा प्रबंधक प्रतिमा बांदो ने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे का आभार व्यक्त किया।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया की स्टेट बैंक का गौरवशाली अतीत रहा है।सन् 1806 में बैंक ऑफ बंगाल व उसके बाद बैंक ऑफ मद्रास और बैंक आफ बाम्बे की स्थापना हुई।1921 में इन तीनों बैंको का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया।आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय संसद ने एक अधिनियम द्वारा पहली जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया और इंपीरियल बैंक का इसमें विलय कर दिया।
देश का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते देश की वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु स्टेट बैंक निरंतर प्रयासरत हैं तथा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में स्टेट बैंक की भागीदारी सबसे ज्यादा है।स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों ने बैंक के उन्नति एवं बेहतर ग्राहक सेवा का प्रतिज्ञा लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज,शशांक राव व स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक,कर्मचारीगण व ग्राहकगण मौजूद थे।